उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(देहरादून)आज से 5 दिन बंद रहेगी केदारनाथ में हेलीकाप्टर सेवाएं……

केदारनाथ में उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर आज से 5 दिन तक के लिए उड़ान नहीं भर सकेंगे 7 से 11 सितंबर तक केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा बंद रहेगी दिल्ली में G 20 शिखर सम्मेलन की वजह से केदारनाथ हेलीकाप्टर सेवाएं बंद रहेंगी क्योंकि सभी हेलीकॉप्टर दिल्ली के लिए बुक किए गए हैं इन पांच दिनों के लिए केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालु केवल पैदल मार्ग से ही यात्रा कर सकेंगे आपको बता दें कि केदारनाथ में जो हेलीकॉप्टर कंपनियां सेवाएं देती हैं जिनके माध्यम से बड़ी संख्या में श्रद्धालु फाटा, सिरसी और गुप्तकाशी से केदारनाथ के दर्शन के लिए जाते हैं पिछले 3 महीने से बरसात की वजह से कुछ कंपनियां अपनी सेवाएं नहीं दे पा रही थी लेकिन सितंबर महीने से बरसात कम होने की वजह से फिर से कंपनियों ने अपनी सेवाए शुरू की थी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु हेलीकॉप्टर के जरिए बाबा केदार के दर्शन के लिए जा रहे थे लेकिन अगले 5 दिन तक यह सभी हेलीकाप्टर सेवाएं बंद रहेंगी

यह भी पढ़ें 👉  खबर बड़ी(उत्तराखंड) स्वास्थ्य विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल।।।

दरअसल दिल्ली में हो रहे हैं जी-20 शिखर सम्मेलन का असर उत्तराखंड में केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा पर भी पड़ा है दिल्ली में हो रहे G 20 सम्मेलन के लिए बड़ी स्तर पर तैयार की गई और यहां सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं वही G 20 में आने वाले मेहमानों की संख्या को देखते हुए केदारनाथ के सभी हेलीकॉप्टर बुक कर लिए गए हैं अब यह हेलीकॉप्टर 7 से 11 सितंबर तक दिल्ली में मेहमानों को सेवाएं देंगे जो मेहमान जी-20 शिखर सम्मेलन में पहुंचेंगे उन्हें आने जाने के लिए इन हेलीकॉप्टरों को बुक किया गया है यानी अगले 5 दिन तक केदारनाथ में सभी 9 हेलिकॉप्टर कंपनियां अपनी सेवाएं नहीं दें पाएंगी। जिन यात्रियों ने 7 से 11 सितंबर तक हेलीकॉप्टर की टिकट बुक की थी उनको अब 12 तारीख से यह सेवाएं मे लिएंगी हालांकि केदारनाथ के लिए पैदल यात्रा सुचारू रहेगी।

To Top