उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) अब इस ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस ट्रेन के फेरे गए बढ़ाऐ. इन यात्रियों को होगा फायदा।।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यहां यात्रियों की सुविधा हेतु संचालित की जा रही ग्रीष्मकालीन गाड़ी संख्या 06225 /06226 ( हुबली -योगनगरी ऋषिकेश-हुबली ) के फेरों को बढ़ाया गया है। गाड़ी संख्या 06225 ( हुबली- योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल एक्सप्रेस) को दिनांक 27.05.2024 तक संचालन उपरांत फेरों को बढ़ाते हुए दिनांक 03.06.2024 से 10.06.2024 तक संचालित किया जायगा तथा गाड़ी संख्या 06226 ( योगनगरी ऋषिकेश -हुबली) के फेरों को पूर्व में दी सूचना अनुसार दिनांक 30.05.2024 तक संचालन के उपरांत संचालन फेरों को बढ़ाते हुए दिनांक 06.06.2024 से 13.06.2024 तक संचालित किया जायगा। गाड़ी संख्या 06225/ 06226 के हुबली एवम योगनगरी के मध्य मुरादाबाद मण्डल के रेलवे स्टेशन रुड़की एवम् हरिद्वार पर ठहराव रहेगा।

To Top