उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(देहरादून) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परिधि से यह पद हुए बाहर ।।

शासन से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परिधि से समूह ग की परीक्षाओं को बाहर कर दिया गया है।

ललित मोहन रयाल, अपर सचिव, उत्तराखण्ड शासन।

सेवा में,

1- समस्त अपर मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन।

2- समस्त प्रमुख सचिव/सचिव, उत्तराखण्ड शासन।

3- समस्त विभागाध्यक्ष/प्रमुख कार्यालयाध्यक्ष उत्तराखण्ड।

कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-02

देहरादूनः दिनांक 03 जनवरी, 2024

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)रेल भूमि मामला. अगली तारीख में आ सकता है बड़ा फैसला।।

विषयः- उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि के अन्तर्गत समूह ‘ग’ के पदों को लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर किया जाना।

महोदय,

उपर्युक्त विषयक मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (कृत्यों का परिसीमन) (संशोधन) विनियम, 2022 के परिशिष्ट ‘ख’ के माध्यम से उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि के अन्तर्गत सम्मिलित समूह ‘ग’ के पदों में से निम्नलिखित पदों को शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर किये जाने का निर्णय लिया गया है:-

  1. पुलिस आरक्षी-पीएसी/आई०आर०बी० / अग्निशामक
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) यहां हो गए इस विभाग में बड़े स्तर पर तबादले।।।

2 राजस्व उप निरीक्षक/लेखपाल;

  1. सहायक लेखाकार /लेखा परीक्षक (समस्त विभाग / राज्य सरकार द्वारा स्थापित या नियंत्रित निगम / निकाय/संस्थान),
  2. अनुदेशक / कर्मशाला अनुदेशक (समस्त विभाग / राज्य सरकार द्वारा स्थापित या नियंत्रित निगम / निकाय / संस्थान),
  3. स्केलर (वन विभाग):
  4. वैयक्तिक सहायक (समस्त विभाग / राज्य सरकार द्वारा स्थापित या नियंत्रित निगम / निकाय / संस्थान);
  5. मत्स्य निरीक्षकः
  6. मुख्य आरक्षी / दूरसंचार पुलिस;
  7. वाहन चालक (समस्त विभाग / राज्य सरकार द्वारा स्थापित या नियंत्रित निगम / निकाय/ संस्थान);
  8. कनिष्ठ सहायक (समस्त विभाग / राज्य सरकार द्वारा स्थापित या नियंत्रित निगम / निकाय/ संस्थान)
  9. वन आरक्षी;
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) सम्मानित की गई वरिष्ठ त्वचा रोग विशेषज्ञ फरहीन खान ।।

12 बंदी रक्षक,

To Top