उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग (देहरादून) मुख्यमंत्री धामी दिल्ली से सीधे पहुंचे राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र. राज्य की अतिवृष्टि का ले रहे हैं जायजा।।

देहरादून -:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली से वापस आते ही सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में पहुंच कर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का जायजा ले रहे है ।
इन सब के बीच प्रदेश में हो रही लगातार बरसात के साथ मौसम विभाग ने सबसे अधिक नीलकंठ और ऋषिकेश में 129 मिली मीटर बरसात रिकार्ड की है जबकि कोटद्वार में 95.5 मोकमपुर में 80 जॉलीग्रांट में 78.2 काशीपुर में 93.5 लालढंग में 86.5 तथा जसपुर.रामनगर में 65 यम्केश्वर में 64 खटीमा में 63 लक्सर में 49.5 खानपुर में 47.5 लीती में 44 रुड़की. रानीमाजरा में 40.5 रायवाला में 40.5 बाजपुर में 41 सहस्त्रधारा में 39.5 सोनप्रयाग में 37.5 तथा बस्तियां में 35 मिली मीटर बरसात रिकार्ड की है मौसम विभाग ने इस बीच फिर 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी कर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

To Top