उत्तराखण्ड

(सिलक्यारा टनल हादसा) जाने देर रात की बड़ी अपडेट,एजेंसीयों ने झोंकी सारी ताकत।।

सिलक्यारा/उत्तरकाशी,
सिलक्यारा में संचालित रेस्क्यू अभियान युद्धस्तर पर जारी है। सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए पॉंच मोर्चों पर संचालित इस अभियान को पूरी क्षमता और तत्परता से अमलीजामा पहनाने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार के उच्चाधिकारियों ने मौके पर डेरा डाला हुआ है।


गत 12 नवंबर को सिलक्यारा सुरंग में हुए भूस्खलन के मलवे से सुरंग अवरूद्ध होने के कारण 41 मजदूर अंदर फंसे हैं। केन्द्र सरकार के उपक्रम एनएचआईडीसीएल के द्वारा बनाई जा रही इस सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार के अनेक विभाग और

एजेन्सियां दिन-रात जुटी हैं। रेसक्यू के इस महा अभियान को लेकर मौके के हालात और वक्त की जरूरत को देखते हुए तेजी से फैसले लेकर उसे अमली जामा पहनाने, रेसक्यू में जुटी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर उन्हें निरंतर अभियान में जुटाए रखने के साथ ही आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था कर उनके त्वरित मोबिलाईजेशन व अभियान में उचित समय पर उपयोग जैसे जटिल व

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद (हल्द्वानी)हत्या से सनसनी.पुलिस हत्यारे की खोजबीन में जुटी ।।

चुनौतीपूर्ण कामों को अंजाम देने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार के उच्चाधिकारी मौके पर ही जुटे हुए हैं। नतीजा यह है कि बचाव सुरंगों को बनाने व ड्रिलिंग के लिए घने जंगल और खड़ी पहाड़ी के इर्द-गिर्द से लेकर शीर्ष तक भारी मशीनें पहुंचाने के लिए रातों-रात लगभग आधी सड़क बनाकर तैयार कर दी गई। बीआरओ व लोक निमाग्ण विभाग की मशीनें सुबह सुरंग के शीर्ष पर काम करती नजर आई तो हर कोई हैरत में नजर आया। सुरंग में फंसी जिंदगियों को बचाने की जद्दोजहद के लिए युद्धस्तर पर चल रहे इन प्रयासों के

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) बरसात और बर्फबारी के बीच ठंड बढ़ाएगी मुसीबत, मौसम विभाग की ताजा अपडेट,स्वास्थ्य के प्रति रहे सावधान।।

प्रतिफल से उम्मीदें बलवती हुई हैं। बताया गया है कि बचाव अभियान के विभिन्न विकल्पों पर काम कर रही एजेंसियों के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से खास मशीनों व उपकरणों की खेप सिलक्यारा के रवाना कर दी गई हैं।
इस अभियान को लेकर उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव डा. रंजीत सिन्हा, पीएमओ उप सचिव मंगेश घिल्डियाल, प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखंड

सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे, उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला सिलक्यारा में डेरा डाले हुए हैं। इन तमाम उच्चाधिकारियों ने विशेषज्ञों के साथ सुरंग के भीतर से लेकर इसके ऊपर की पहाड़ी तक दिनभर अनेक बार निरीक्षण कर अभियान के नये मोर्चों तक पहॅुच के लिए बनाई जा रही सड़क और ड्रिलिंग मशीनों के लिए प्लेटफार्म तैयार की जा रही जमीन का जायजा लिया व अधिकारियों को

यह भी पढ़ें 👉  (उत्तराखंड)मौसम का बदला मिजाज. कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक यहां होगी झमाझम बरसात,और ओलावृष्टि, दो जनपदों में घना कोहरा।।

जरूरी निर्देश दिए। यह अधिकारी रेसक्यू एंजेसिंयों के बीच समन्वय और सहयोग को लेकर भी विभिन्न मोर्चों पर काम में जुटे हैं। देशभर से सिलक्यारा पहुंचने वाले संसाधनों व मशीनों के तेजी से परिवहन पर नजर रखने के साथ ही अभियान में पेश आ रही समस्याओं के त्वरित समाधान का जिम्मा भी इन अधिकारियों पर है। इस अभूतपूर्व आपदा से जूझने के इस तरह के जुनून से अभियान में जुटे संगठनों के प्रदर्शन के साथ ही सुरंग में फंसे श्रमिकों के परिजनों के मनोबल पर सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है।


Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top