उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (अभी-अभी) दिल्ली से जागेश्वर जा रहा टेंपो ट्रैवलर पलटा.17 लोग घायल. पुलिस-प्रशासन मौके पर ।।

उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला अल्मोड़ा जनपद का है जहां शनिवार देर शाम अल्मोड़ा चितई मंदिर के आगे कालीधार नामक स्थान में

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद(उत्तराखंड)सड़क हादसे में तीन युवाओं ने और तोड़ा दम, फिर हृदय विदारक घटना।।

दिल्ली से जागेश्वर जा रहा एक टैंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें 20लोग लोग होने की सूचना प्राप्त है जिनमें से 17 यात्रियों को सामान्य चोट पहुंची है, उपचार हेतु पेटशाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, तीन यात्रियों को किसी प्रकार की चोट नहीं पहुंची, घटना स्थल के लिये राजस्व , अल्मोडा पुलिस की टीम, एम्बुलेंस लेकर रवाना हो गई है । विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।

Ad
To Top