उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (अभी-अभी) कार्य के दौरान जेसीबी पर बोल्डर गिरा.बचाव एजेंसियां मौके पर रवाना. जेसीबी चालक का जीवन बचाने के प्रयास जारी [उत्तराखंड]

Uttarakhand city news Uttarkashi -: से बड़ी खबर आ रही है यहां पिलंग मोटर मार्ग पर कार्य कर रही जेसीबी के ऊपर भारी भरकर गिरने से बड़ा हादसा हुआ है बताया जाता है कि यह घटना जेसीबी मशीन के कार्य के दौरान हुई है जिस पर अचानक ऊपर से वोल्डर गिरा है जिस कारण जेसीबी चालक का एक पैर की जेसबी मे दबने/ फसने की सूचना है। उक्त के संबंध में एस0डी0आर0एफ भटवाड़ी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी को अवगत कराया गया है जिनकी टीम उक्त स्थान हेतु रवाना हुयी है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेटद(देहरादून) बदले मौसम से ठंडक बढ़ी. जाने देश.प्रदेश की मौसम अपडेट ।।


राहत और बचाव दल घटना स्थल की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं और उनके कुछ ही देर में मौके पर पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने रेस्क्यू अभियान को तत्परता से संचालित कर जेसीबी चालक की जीवन रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।
प्राप्त सूचना के सनुसार रेस्क्यू टीम के पहले जत्थे ने मौके पर पहुंच कर बचाव अभियान शुरू कर दिया है, दूसरी टीम भी मौके पर पहुँचने वाली है,पिलंग गाड के निकट अंतिम सड़क शीर्ष पर एम्बुलेंस तैनात की गई है। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।

Ad
To Top