उत्तर प्रदेश

(सेवा निवृत्त विदाई) लाल कुआं. रेलवे में विदाई समारोह में सम्मानित किए गए ट्रैक मेंटेनर मीणा ।।

लालकुआं। पूर्वोत्तर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ लालकुआं के आधीन ट्रैक मेंटेनर झंडूराम मीणा की सेवानिवृत्ति पर रेल अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान समस्त रेलवे स्टाफ द्वारा उनके 37 वर्ष से अधिक के सफल कार्यकाल की सराहना की। रेलवे कॉलोनी में आयोजित विदाई समारोह के उपरांत श्री मीणा के आवास पर भव्य सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग पुलिस- प्रशासनिक अधिकारी , मीडिया कर्मियों के अलावा सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद रहे। देर शाम तक चले आयोजन में रंगारंग कार्यक्रमों के अलावा प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि झंडूराम मीणा का पैतृक निवास बदायूं उत्तर प्रदेश है वह फतेहगढ़ बीसलपुर के अलावा उत्तराखंड के काशीपुर ,काठगोदाम और लालकुआं में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह लालकुआं में पहली बार 1999 में आए ,वर्तमान में वह सन 2005 से लगातार पिछले 17 वर्षों से लालकुआं में तैनात रहे। सीनियर सेक्शन इंजीनियर नीरज कुमार ने बताया कि झंडूराम मीणा अपनी ड्यूटी के प्रति सजग और समर्पित रहे
विदाई समारोह में पहुंचे नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचंद सिंह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान श्रमिक कल्याण संघ के अध्यक्ष अवनीश कुमार त्यागी. व्यापारी ओमप्रकाश मिश्रा. भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अशोक पाठक. दिनेश पांडे. वार्ड नंबर 7 की सभासद राजलक्ष्मी प्रेम नाथ पंडित सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

To Top