उत्तराखण्ड

दीजिए बधाई(पंतनगर) विश्वविद्यालय के इन विद्यार्थीयों क्या हुआ बड़ी कंपनी में चयन.मिला बड़ा पैकज ।।

पंतनगर विश्वविद्यालय उन चुनिंदा विश्वविद्यालय में गिना जाता है जहां के विद्यार्थी देश के अलावा विदेश में भी अपना परचम लहरा रहे हैं विश्वविद्यालय के लगातार प्रयास के बाद यहां के

विद्यार्थियों का नामी कम्पनी में चयन हुआ है कामदगिरि क्राॅप साइंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विश्वविद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय में आयोजित किये गये साक्षात्कार के

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ने फिर दिया यात्रियों को झटका) बाघ एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, टनकपुर सिंगरौली सहित यह ट्रेनें हुई निरस्त ।।

आधार पर विश्वविद्यालय के पांच विद्यार्थियों क्रमशः शिवांगी भट्ट (एम.एस.सी. एजी. प्लांट पैथोलॉजी) दीपक बेलवाल एवं बीरेंद्र नेगी (एमबीए एग्रीबिजनेस) तथा कुमारी प्रगति एवं आशीष भट्ट (पीएचडी जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग) का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थी को प्रशिक्षण के उपरान्त प्रतिवर्ष लगभग 6 से 7 लाख का पैकेज तथा अन्य सुविधाए देय होगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के प्रयासों की सराहना की तथा चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। सेवायोजन एवं परामर्श निदेशक डा. एम.एस. नेगी और सह निदेशक डा. गीता पाठक ने भी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा बताया कि इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों में भी यह निदेशालय प्रयासरत है तथा अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सफलता की कामना करता है।

Ad
To Top