उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) अग्नि से सुरक्षा. विद्यार्थियों ने वनअग्नि सुरक्षा को लेकर लोगों को किया जागरूक. तराई पूर्वी गौला की टीम ने चलाया जागरूकता अभियान।।

वनों की आग से सुरक्षा के लिए मांगा जन सहयोग
हल्द्वानी-: गौला रेंज, तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कालेज, किशनपुर, हल्द्वानी एवम बागजाला क्रू स्टेशन के अंतर्गत आंवला चौकी उपखनिज निकासी गेट पर वन्य जीव जंतु सुरक्षा के साथ-साथ वनों में लगने वाली आग से लोगों को जागरूक किया।
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत वन क्षेत्राधिकारी गौला चन्दन सिंह अधिकारी के दिशा निर्देशन में वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठियों का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय निवासियों, स्कूल के अध्यापक .अध्यापिकाओं, विद्यार्थियों एवम गौला खनन से जुड़े श्रमिकों द्वारा भाग लिया गया ।
इस दौरान वन कर्मियों द्वारा स्थानीय नागरिकों, विधार्थियों एवम गौला नदी में खनन कार्य कर रहे श्रमिकों को वनों की आग से सुरक्षा हेतु जन सहयोग प्रदान करने, आग लगने की सूचना नजदीकी वन चौकी में देने, वनों की आग बुझाने में सहयोग करने के लिए अनुरोध किया । वनकर्मियों द्वारा स्कूली छात्रों के साथ क्षेत्र में एक विशाल जन जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें बच्चों के माध्यम से स्थानीय निवासियों को वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु प्रेरित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन भुवन चन्द्र तिवारी, वन बीट अधिकारी द्वारा किया गया, जिसमें वन कर्मियों, स्थानीय निवासियों एवम स्कूल स्टाफ द्वारा भी विचार व्यक्त कर वनाग्नि रोकने की अपील की गई, विद्यार्थियों द्वारा कविता, कहानियों तथा भाषण के माध्यम से वनों की आग रोकने तथा वनों से होने वाले फायदों एवम वनों पर अग्नि के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम में वनक्षेत्राधिकारी चन्दन सिंह अधिकारी, उप वनक्षेत्राधिकारी प्रमोद सिंह बिष्ट, पंकज शर्मा, डिगर राम, देवेन्द्र प्रकाश आर्या, वन दरोगा, गणेश दत्त पाण्डेय, हेम चन्द्र जोशी. दलीप सिंह मेवाड़ी, शंकर दत्त पनेरू, मनोज त्रिपाठी, वन बीट अधिकारी भुवन चन्द्र तिवारी, श्रीमती उर्मिला टम्टा, कुमारी लता आर्या, प्रशान्त कुमार, वन आरक्षी देवेन्द्र सिंह, ललित द्विवेदी, बलवन्त सिंह, दीपक भंडारी, भुवन फर्त्याल, कमलेश कुमार, दीपक चन्द्र, कुमारी ज्योति उनियाल, कुमारी रचना, कुमारी मोनिका, श्रीमती अनिता नेगी, चन्दन सिंह, दीपक सिंह बरौलिया के अतिरिक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक, छात्र छात्राओं एवम स्थानीय निवासियों ने भाग लिया ।

To Top