Uttrakhand city news उत्तराखंड में वन्यजीवों की दस्तक गांव की तरफ पिछले कुछ समय से बढ़ी है जिसके चलते जनहानि भी हुई है इस बीच चंपावत जनपद के बिसराडी क्षेत्र की है जहां गांव में गुलदार ने 12 बकरियां को मार दिया है इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप और भय की स्थिति बनी हुई है घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच राजस्व प्रशासन ने
जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है।राजस्व उपनिरीक्षक बिसराड़ी/रैघाँव ने प्रशासन को भेजी रिपोर्ट में बताया कि बीती रात्रि रैघाँव के त्रिलोक सिंह पुत्र स्व. श्री मान सिंह की 12 बकरियों को तेंदुए ने अपना शिकार बना डाला। Uttrakhand city news ग्रामवाशियों द्वारा बताया गया कि तेंदुआ पिछले कई दिनों से ग्राम के आस पास दिखाई दे रहा है। उक्त घटना के सम्बंध में वन विभाग को भी सूचना दे दी गयी है। तेंदुआ के आबादी क्षेत्र में आने से स्थानिक ग्रामीणों में भय बना हुआ है तथा उन्होंने वन विभाग से तेंदुए से निजात दिलाए जाने की मांग की है इस घटना से ग्रामीणों में रोष फैला हुआ है चंपावत न्यूज़