उत्तर प्रदेश

(रेलवे ब्रेकिंग) गर्मी शुरू. पर्यटन सीजन प्रारंभ.रेलवे ने प्रारंभ की ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस ट्रेन. इन पर्यटकों को होगा फायदा।

गर्मी का सीजन प्रारंभ हो गया है ऐसे में देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक देशाटन का लाभ उठाने के लिए अब घर से निकलना प्रारंभ करने लगे हैं ऐसे में भीड़भाड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन अप्रैल से प्रारंभ कर दिया है
यात्री जनता की सुविधा हेतु 01123/01124 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी 05 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से तथा 06 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 13 फेरों के लिए चलायी जायेगी।
01123 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 05 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर ठाणे से 12.38 बजे, कल्यान से 13.00 बजे, इगतपुरी से 14.45 बजे, नासिक रोड से 15.35 बजे, भुसावल से 19.30 बजे, खण्डवा से 21.45 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.55 बजे, भोपाल से 03.15 बजे, बीना से 05.15 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 07.20 बजे, उरई से 08.30 बजे, कानपुर सेंट्रल से 12.10 बजे, लखनऊ से 13.45 बजे, गोंडा से 15.55 बजे, बस्ती से 17.30 बजे छूटकर गोरखपुर 18.55 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी 06 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 22.25 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.15 बजे, लखनऊ से 02.55 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 05.30 बजे, उरई से 07.20 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 10.05 बजे, बीना से 12.35 बजे, भोपाल से 15.10 बजे, इटारसी से 16.55 बजे, खण्डवा से 19.43 बजे, भुसावल से 21.50 बजे, तीसरे दिन नासिक रोड से 01.35 बजे, इगतपुरी से 04.45 बजे, कल्यान से 06.33 बजे तथा ठाणे से 06.53 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 07.25 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, एस.एल.आर.डी. का 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।
दूसरी ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 01431/01432 पुणे-गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाडी का संचलन पुणे से 05 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा गोरखपुर से 06 अप्रैल से 29 जून, 2024 प्रत्येक शनिवार को 13 फेरों के लिये किया जायेगा।
01431 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाडी 05 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 16.15 बजे प्रस्थान कर दौंड कार्ड लाइन से 17.20 बजे, अहमदनगर से 18.50 बजे, बेलापुर से 19.52 बजे, कोपरगांव से 20.33 बजे, मनमाड से 22.00 बजे, दूसरे दिन भुसावल से 00.20 बजे, खण्डवा से 02.23 बजे, इटारसी से 04.50 बजे, भोपाल से 06.40 बजे, बीना से 09.15 बजे, वीरागंना लक्ष्मी बाई जं. से 10.25 बजे, उरई से 11.30 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 14.20 बजे, लखनऊ से 15.40 बजे, गोण्डा से 17.50 बजे, मनकापुर से 18.20 बजे, बस्ती से 19.27 बजे तथा खलीलाबाद से 20.00 बजे छूटकर गोरखपुर 20.40 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 01432 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक विशेष गाड़ी 06 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 23.25 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 23.57 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.28 बजे, मनकापुर से 01.17 बजे, गोण्डा से 01.55 बजे, लखनऊ से 04.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 06.15 बजे, उरई से 08.40 बजे, वीरागंना लक्ष्मीबाई जं. से 10.45 बजे, बीना से 13.30 बजे, भोपाल से 16.15 बजे, इटारसी से 18.15 बजे, खण्डवा से 20.47 बजे, भुसावल से 21.55 बजे, तीसरे दिन मनमाड से 00.20 बजे, कोपरगांव से 01.25 बजे, बेलापुर से 02.15 बजे, अहमदनगर से 03.12 बजे तथा दौंड कार्ड लाइन से 04.50 बजे छूटकर पुणे 06.25 बजे पहुंचेगी।
इस गाडी में शयनयान श्रेणी के 16, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर.डी. 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

Ad
To Top