लालकुआं-: रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए रेल प्रशासन ने बरेली सिटी से लाल कुआं तक एक और अतिरिक्त एक जोड़ी डेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला कर लिया है . 05401/05402 बरेली सिटी-लालकुआँ-बरेली सिटी का संचालन प्रतिदिन दि. 03 जून से अगले आदेशों तक किया जाएगा तथा एक जुलाई 2024 से नई समयसारणी लागू होने पर इस गाड़ी का समय परिवर्तन किया जा सकता है।
गाड़ी संख्या 054 01 बरेली सिटी से सुबह 8:25 पर चलकर 8:42 पर इज्जतनगर 8:54 पर दोहन 9:02 पर भोजीपुरा 9:12 पर आटामांडा 9:20 पर देवरनिया से चलकर 9:31 पर रिछा रोड 9:41 पर बहेड़ी 9:59 पर किच्छा से चलकर यह ट्रेन 10:12 पर पंतनगर से छूटने के बाद 10:45 पर लाल कुआं पहुंचेगी वापसी में यही ट्रेन दोपहर 3:50 पर लालकुआं स्टेशन से छूटकर 4:05 पर पंतनगर 4:22 पर किच्छा 4:20 पर बहेड़ी 4:49 पर रिछा रोड 4:59 पर देवरनिया 5:08 पर आंटामंडा 5:18 पर भोजीपुरा 5:27 पर दोहना 5:45 पर इज्जतनगर से छूटने के बाद यह ट्रेन 6:10 पर बरेली सिटी पहुंचेगी।