उत्तर प्रदेश

(रेलवे बुकिंग)मुंबई सेंट्रल और काठगोदाम के बीच चली एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची हाथरस रेलवे स्टेशन.आज वापस काठगोदाम से जाएगी मुंबई सेंट्रल.12 मार्च को भी राजकोट के लिए एक विशेष ट्रेन.देखें पूरा शेड्यूल……

काठगोदाम और मुंबई सेंट्रल एक बार फिर होली के दिन रेल मार्ग से फिर आ जुड़े हैं बुधवार को 11:00 बजे मुंबई सेंट्रल से 09075 का संचालन प्रारंभ हो गया है जो 11:00 बजे वहां से चलकर गुरुवार को हाथरस रेलवे स्टेशन पर पहुंची है जो गुरुवार को वाया मथुरा होते हुए काठगोदाम 2:30 पर दोपहर पहुंचेगी तथा आज ही वह मुंबई सेंट्रल के लिए रवाना हो जाएगी। देखें इसका पूरा टाइम टेबल इसके अलावा रेलवे काठगोदाम से गुजरात को भी 1 दिन ट्रेन चला रहा है जिसका भी टाइम टेबल नीचे दिया है।
प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार एवं गर्मियों पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 09075/09076 मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट विषेष गाड़ी का संचालन मुम्बई सेन्ट्रल से 08, 15, 22, 29 मार्च, 15, 12, 19, 26 अप्रैल, 03, 10, 17, 24, 31 मई तथा 07, 14, 21 एवं 28 जून, 2023 दिन प्रत्येक बुधवार को तथा काठगोदाम से 09, 16, 23, 30 मार्च, 06, 13, 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25 मई तथा 01, 08, 15, 22 एवं 29 जून, 2023 दिन प्रत्येक वृहस्पतिवार को 17 फेरों के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
09075 मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट विषेष गाड़ी 08, 15, 22, 29 मार्च, 15, 12, 19, 26 अप्रैल, 03, 10, 17, 24, 31 मई तथा 07, 14, 21 एवं 28 जून, 2023 दिन प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेन्ट्रल से 11.00 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 11.46 बजे, वापी से 13.24 बजे, वलसाड से 13.47 बजे, सूरत से 14.43 बजे, बड़ोदरा से 16.38 बजे, रतलाम से 20.25 बजे, दूसरे दिन कोटा से 00.45 बजे, गंगापुर सिटी से 02.52 बजे, हिण्डौन सिटी से 03.25 बजे, भरतपुर से 05.05 बजे, अछनेरा से 05.55 बजे, मथुरा जं. से 07.00 बजे, हाथरस सिटी से 07.44 बजे, कासगंज से 09.10 बजेू, बदायूँ से 10.01 बजे, बरेली से 10.50 बजे, बरेली सिटी से 11.05 बजे, इज्जतनगर से 11.25 बजे, बहेड़ी से 12.22 बजे, किच्छा से 12.40 बजे, लालकुआं से 13.15 बजे तथा हल्द्वानी से 13.50 बजे छूटकर काठगोदाम 14.30 बजे पहुँचेगी।
09076 काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट विषेष गाड़ी 09, 16, 23, 30 मार्च, 06, 13, 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25 मई तथा 01, 08, 15, 22 एवं 29 जून, 2023 दिन प्रत्येक वृहस्पतिवार को काठगोदाम से 17.30 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 17.52 बजे, लालकुआं से 18.33 बजे, किच्छा से 19.09 बजे, बहेड़ी से 19.30 बजे, इज्जतनगर से 20.08 बजे, बरेली सिटी से 20.23 बजे, बरेली से 20.47 बजे, बदायूँ से 21.31 बजे, कासगंज से 23.00 बजे, हाथरस सिटी से 23.50 बजे, दूसरे दिन मथुरा जं. 01.15 बजे, अछनेरा से 02.35 बजे, भरतपुर से 03.10 बजे, हिण्डौन सिटी से 04.05 बजे, गंगापुर सिटी से 04.45 बजे, कोटा से 06.45 बजे, रतलाम से 10.40 बजे, बड़ोदरा से 14.45 बजे, सूरत से 16.53 बजे, वलसाड से 17.52 बजे, वापी से 18.10 बजे तथा बोरीवली से 20.10 बजे छूटकर मुम्बई सेन्ट्रल 20.55 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा जी.एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे
लालकुआं राजकोट स्पेशल एक दिनी एक्सप्रेस ट्रेन

यह भी पढ़ें 👉  दुखद(उत्तराखंड) नव दंपति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त।

रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार पर हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05045/05046 लालकुआं-राजकोट-लालकुआं होली विशेष गाड़ी का संचलन 12 मार्च, 2023 को लालकुआं से तथा 13 मार्च, 2023 को राजकोट से 01 फेरे के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) CM धामी ने दी डॉक्टर को इगास पर्व पर बड़ी सौगात

05045 लालकुआं-राजकोट होली विशेष गाड़ी 12 मार्च, 2023 को लालकुआं से 13.10 बजे, किच्छा से 13.38 बजे, बहेड़ी से 13.56 बजे, भोजीपुरा से 14.21 बजे, इज्जतनगर से 14.42 बजे, बरेली सिटी से 14.57 बजे, बरेली जं. से 15.09 बजे, बदायूॅू से 15.48 बजे, सोरों से 16.40 बजे, कासगंज से 17.15 बजे, हाथरस सिटी से 18.10 बजे, मथुरा कैंट से 19.05 बजे, मथुरा जं. से 19.25 बजे, अछनेरा से 21.40 बजे, भरतपुर से 21.06 बजे, बांदीकुई से 23.12 बजे, दौसा से 23.40 बजे, दूसरे दिन जयपुर से 00.45 बजे, फुलेरा से 01.52 बजे, नावा सिटी से 02.27 बजे, कुचामन सिटी से 02.38 बजे, मकराना से 02.54 बजे, डेगाना से 03.25 बजे, मेड़ता रोड से 04.05 बजे, जोधपुर से 06.05 बजे, लूनी से 06.42 बजे, समदड़ी जं. से 07.55 बजे, मोकलसर से 08.15 बजे, जालोर से 08.43 बजे, मोदरान से 09.28 बजे, मारवाड़ भीनमाल से 09.52 बजे, रानीवाड़ा से 10.20 बजे, धनेरा से 10.58 बजे, भीलड़ी से 12.00 बजे, पाटन से 12.50 बजे, महेसाना जं. से 13.42 बजे, सुरेन्द्रनगर से 16.04 बजे तथा वांकानेर जं. से 17.32 बजे छूटकर राजकोट 18.35 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 05046 राजकोट-लालकुआं होली विषेष गाड़ी 13 मार्च, 2023 को राजकोट से 22.30 बजे प्रस्थान कर वांकानेर से 23.13 बजे, दूसरे दिन सुरेन्द्रनगर 00.13 बजे, महेसाना से 02.32 बजे, पाटन से 03.12 बजे, भीलड़ी से 05.00 बजे, धनेरा से 05.29 बजे, रानीवाड़ा से 06.00, मारवाड़ भीनमाल से 06.28 बजे, मोदरान से 06.53 बजे, जालोर से 07.23 बजे, मोकलसर से 08.08 बजे, समदड़ी से 08.50 बजे, लूूनी से 09.32 बजे, जोधपुर से 10.30 बजे, मेड़ता रोड से 11.32 बजे, डेगाना से 12.00 बजे, मकराना से 12.33 बजे, कुचामन सिटी से 12.04 बजे, नावा सिटी से 13.38 बजे, फुलेरा से 15.02 बजे, जयपुर से 15.55 बजे, दौसा से 16.46 बजे, बांदीकुई से 18.02 बजे, भरतपुर से 19.07 बजे, अछनेरा से 20.15 बजे, मथुरा जं. 21.40 बजे, मथुरा कैंट से 21.55 बजे, हाथरस सिटी से 22.27 बजे, कासगंज से 23.45 बजे, तीसरे दिन सोरों से 00.10 बजे, बदायूूॅ से 00.50 बजे, बरेली जं. 01.49 बजे, बरेली सिटी से 02.05 बजे, इज्जतनगर से 02.25 बजे, भोजीपुरा से 02.40 बजे, बहेड़ी से 03.07 बजे तथा किच्छा से 03.27 बजे छूटकर लालकुआं 04.05 बजे पहुॅचेगी।
इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये

Ad
To Top