उत्तराखण्ड

(बिग ब्रेकिंग)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग इन अभ्यर्थियों के लिए जारी की नई अपडेट

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से बड़ी अपडेट आ रही है- आयोग ने 35 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त किया है जिसकी सूची जारी कर दी गई है।संख्याः 458/16/डी०आर० (मा०/प्रा०)/सेवा-2/2022-23दिनांकः 13 नवम्बर, 2024अभ्यर्थन निरस्त सूचीएतद्वारा सूचित किया जाता है कि विभिन्न विभागों के अन्तर्गत मानचित्रकार / मानचित्रक/ प्रारूपकार परीक्षा-2023 के लिए प्रकाशित विज्ञापन दिनांक 29 मई, 2023 एवं शुद्धिपत्र दिनांक 23 जून, 2023 के सापेक्ष दिनांक 09 अक्टूबर, 2024 को निर्गत

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) राष्ट्रीय खेल की तिथियों को लेकर खेल मंत्री ने कहीं यह बात ।।

अतिरिक्त अभिलेख सत्यापन सूची के क्रम में अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन दिनांक 18 अक्टूबर, 2024 को आयोग कार्यालय में सम्पन्न किया गया। विज्ञापन के अति महत्वपूर्ण निर्देश के बिन्दु-07 (iii) में उल्लिखित शर्तानुसार अभिलेख सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि को अनुपस्थित रहने वाले कुल 35 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी(बड़ी खबर) दस बजे के बाद नहीं बजेंगे डीजे. समारोह की थाने में देनी होगी सूचना. बैंकेट हालों पर पुलिस की सख्ती ।।

Ad
To Top