उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई एक और भ्रष्टाचारी गिरफ़्तार. ढाई हजार में डिग गई नियत।।

उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है यहां चकबंदी लेखपाल वृजमोहन सिंह, जनपद हरिद्वार को रू0 2500/- रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है।

शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान पर शिकायत अंकित करायी गयी कि उसकी माता जी के नाम प्रहलादपुर खानपुर में स्थित कृषि भूमि, को आबादी में परिवर्तित करने की एवज में क्षेत्र के चकबन्दी लेखपाल बृजमोहन सिंह द्वारा रिश्वत की माँग की जा रही है जिसके विरूद्ध वह कानूनी कार्यवाही चाहता हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अब शासन ने यह आदेश किए जारी।।

उक्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 13/11/24 को “चकबंदी लेखपाल बृजमोहन सिंह, को शिकायतकर्ता से 2500 रू0 (ढाई हजार रूपये) रिश्वत लेते हुए चकबन्दी कार्यालय बसेड़ी खादर, लक्सर जनपद हरिद्वार, से सतर्कता सेक्टर देहरादून की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल अचल

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) स्कूल टीसी देने से नहीं कर सकते इंकार,SCPCR अध्यक्ष गीता खन्ना ने कही बात,RTE बैठक होगी जल्द ।

सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है। निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेसन, महोदय द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।

यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी, अपने पदीय कार्य के सम्पादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है तथा उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नम्बर

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) इस दिन से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, बदलेगा मौसम का मिजाज,बढ़ेगी ठंड, होगी बरसात ।।

9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें।

Ad
To Top