उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून)पिरूल लाओ पैसा पाओ. जब सीएम धामी खुद एकत्र करने लगे पिरुल ।।

देहरादून-:राज्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए जंगल की आग पर काबू पाने के लिए जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने का संदेश देने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को रुद्रप्रयाग जिले के एक जंगल में पिरूल (सूखी चीड़ की सुई) एकत्र किया. पिरूल अत्यधिक ज्वलनशील है और उत्तराखंड में जंगल की आग के प्रमुख कारणों में से एक है। एक संदेश में सीएम ने कहा कि युवक मंगल दल, महिला मंगल दल और अन्य स्वयं सहायता समूहों को बड़े पैमाने पर जंगलों से पिरूल एकत्र करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ‘पिरूल लाओ, पैसा पाओ’ मिशन पर भी काम कर रही है। पिरूल संग्रहण केन्द्रों पर 50 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से पिरूल एकत्रित किया जायेगा तथा इस हेतु 50 करोड़ रूपये का कोष रखा गया है

To Top