भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादन हेतु 03-अल्मोड़ा (अ०जा०) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए मा0 प्रेक्षक, निर्वाचन पुलिस नियुक्त किये गये हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि 03-अल्मोड़ा (अ०जा०) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए मा0 प्रेक्षक पुलिस श्री शिव कुमार वर्मा (8923827773) को नियुक्त किया गया है। यदि किसी भी मतदाता/व्यक्ति को निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत / शंका / सुझाव आदि हो तो वे उक्त मोबाईल नम्बर पर मा० प्रेक्षक महोदय से सम्पर्क कर सकते हैं। चंपावत न्यूज़