उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर) रेल यात्रियों को होगी बड़ी परेशानी.कई ट्रेन होगी निरस्त.कई का मार्ग बदला. काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन की आई बड़ी अपडेट।।

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु लखनऊ जं.-मानकनगर तथा ऐशबाग-मानकनगर रेल खंड के मध्य लाइन के कमिशनिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य तथा रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा।

मार्ग परिवर्तन-

  • छपरा से 08 जून, 2024 को चलने वाली 05317 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
  • गोरखपुर से 09 जून, 2024 को चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी लखनऊ सिटी एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
  • एर्नाकूलम से 07 जून, 2024 को चलने वाली 12522 एर्नाकूलम-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
  • गोरखपुर से 10 जून, 2024 को चलने वाली 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी बादशाहनगर एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
  • छपरा से 10, 12 एवं 14 जून, 2024 को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी बादशाहनगर एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
  • कोच्चुवेली से 09, 11 एवं 12 जून, 2024 को चलने वाली 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
  • बरौनी से 10 जून, 2024 को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकूलम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
  • ओखा से 09 जून, 2024 को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
  • कटिहार से 10, 12 एवं 13 जून, 2024 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
  • फर्रुखाबाद से 11 एवं 13 जून, 2024 को चलने वाली 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग, लखनऊ सिटी एवं बादशानगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
  • नई दिल्ली से 11 एवं 13 जून, 2024 को चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
  • दरभंगा से 11 एवं 13 जून, 2024 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी बादशाहनगर एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
  • गोरखपुर से 11 से 13 जून, 2024 तक चलने वाली 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी बादशाहनगर एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
  • बरौनी से 11 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
  • नई दिल्ली से 11 से 13 जून, 2024 तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
  • दरभंगा से 11 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
  • नई दिल्ली से 11 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
  • यशवन्तपुर से 10 जून, 2024 को चलने वाली 12592 यशवन्तपुर-गारेखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
  • गोरखपुर से 12 जून, 2024 तक चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी बादशाहनगर एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
  • अमृतसर से 11 से 13 जून, 2024 तक चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
  • दिल्ली से 11 से 13 जून, 2024 तक चलने वाली 12226 दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
  • मथुरा से 12 जून, 2024 को चलने वाली 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
  • गोरखपुर से 13 जून, 2024 तक चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेेगी। यह गाड़ी बादशाहनगर एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
  • महबूबनगर से 10 जून, 2024 को चलने वाली 05304 महबूबनगर-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
  • गोरखपुर से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 05053 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी बादशाहनगर एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
  • गोरखपुर से 10 से 13 जून, 2024 तक चलने वाली 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-डालीगंज-लखनऊ जं.-मैलानी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-डालीगंज-मैलानी के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी लखनऊ जं. स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
  • मैलानी से 11 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मैलानी-डालीगंज-लखनऊ जं.-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मैलानी-डालीगंज-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी लखनऊ जं. स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग) रेलवे ने दिया बड़ा झटका. उत्तराखंड से चलने वाली यह ट्रेनें रहेगी निरस्त।।

निरस्तीकरण-

  • श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि से 09 जून, 2024 को चलने वाली 07305 श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि-गोमती नगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोमती नगर से 11 जून, 2024 को चलने वाली 07306 गोमती नगर-श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 09 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • लखनऊ जं. से 09 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 11110 लखनऊ जं.-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • लखनऊ जं. से 09 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 22453 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • मेरठ सिटी से 09 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • आगरा फोर्ट से 09 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • लखनऊ जं. से 09 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 12179 लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • बेलगावि से 09 जून, 2024 को चलने वाली 07389 बेलगावि-गोमती नगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोमती नगर से 11 जून, 2024 को चलने वाली 07390 गोमती नगर-बेलगावि विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • छपरा से 10 जून, 2024 को चलने वाली 05325 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनल से 11 जून, 2024 को चलने वाली 05324 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • छपरा से 11 जून, 2024 को चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनल से 12 जून, 2024 को चलने वाली 05306 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
यह भी पढ़ें 👉  सावधान(उत्तराखंड) अब पुलिस भी अत्याधुनिक मशीनों से करेगी ओवर स्पीडिंग के चालान।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-

  • जयपुर से 09 एवं 11 जून, 2024 को चलने वाली 19715 जयपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस गोमतीनगर के स्थान पर कानपुर अनवरगंज/कानपुर सेंट्रल पर यात्रा समाप्त करेगी।
  • गोमती नगर से 10 एवं 12 जून, 2024 को चलने वाली 19716 गोमती नगर-जयपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर के स्थान पर कानपुर अनवरगंज/कानपुर सेंट्रल से चलाई जायेगी।
  • नई दिल्ली से 11 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 12004 नई दिल्ली-लखनऊ जं. एक्सप्रेस लखनऊ जं. के स्थान पर लखनऊ (उत्तर रेलवे) पर यात्रा समाप्त करेगी।
  • लखनऊ जं. से 11 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 12003 लखनऊ जं.-नई दिल्ली एक्सप्रेस लखनऊ जं. के स्थान पर लखनऊ (उत्तर रेलवे) से चलाई जायेगी।
  • बान्द्रा टर्मिनस से 08 जून, 2024 को चलने वाली 20921 बान्द्रा टर्मिनस-लखनऊ जं. एक्सप्रेस लखनऊ जं. के स्थान पर लखनऊ (उत्तर रेलवे) पर यात्रा समाप्त करेगी।
  • लखनऊ जं. से 09 जून, 2024 को चलने वाली 20922 लखनऊ जं.-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस लखनऊ जं. के स्थान पर लखनऊ (उत्तर रेलवे) से चलाई जायेगी।
  • गोरखपुर जं. से 11 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 12531 गोरखपुर जं.-लखनऊ जं. एक्सप्रेस लखनऊ जं. के स्थान पर बादशाहनगर पर यात्रा समाप्त करेगी।
  • लखनऊ जं. से 11 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 12532 लखनऊ जं.-गोरखपुर जं. एक्सप्रेस लखनऊ जं. के स्थान पर बादशाहनगर से चलाई जायेगी।
  • लखनऊ जं. से 11 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 05086 लखनऊ जं.-शाहगढ़ विशेष गाड़ी लखनऊ जं. के स्थान पर डालीगंज से चलाई जायेगी।
  • सीतापुर जं. से 11 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 05489 सीतापुर जं.-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी लखनऊ जं. के स्थान पर डालीगंज पर यात्रा समाप्त करेगी।
  • गोरखपुर जं. से 11 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 15069 गोरखपुर जं.-ऐशबाग एक्सप्रेस ऐशबाग के स्थान पर गोमती नगर पर यात्रा समाप्त करेगी।
  • ऐशबाग से 11 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर जं. एक्सप्रेस ऐशबाग के स्थान पर गोमती नगर से चलाई जायेगी।
  • लखनऊ जं. से 11, 12 एवं 14 जून, 2024 को चलने वाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस लखनऊ जं. के स्थान पर गोमती नगर से चलाई जायेगी।
  • पाटलिपुत्र से 11, 12 एवं 14 जून, 2024 को चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस लखनऊ जं. के स्थान पर गोमती नगर पर यात्रा समाप्त करेगी।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) खनन पट्टे पर बालश्रम करते पाए गए बच्चे,अब डीएम ने की यह कार्रवाई।।

रि-शिड्यूलिंग-

  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 08 जून, 2024 को चलने वाली 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर जं. एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01 घंटा 45 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10 जून, 2024 को चलने वाली 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर जं. एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 04 घंटे रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
  • सीतापुर जं. से 11 जून, 2024 को चलने वाली 12108 सीतापुर जं.-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस सीतापुर जं. से 03 घंटे रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
  • लखनऊ जं. से 13 जून, 2024 को चलने वाली 15205 लखनऊ जं.-जबलपुर एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
  • लखनऊ जं. से 13 जून, 2024 को चलने वाली 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
  • लखनऊ जं. से 13 जून, 2024 को चलने वाली 12533 लखनऊ जं.-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

नियंत्रण-

  • बरौनी से 11 जून, 2024 को चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
  • लखनऊ जं. से 12 जून, 2024 को चलने वाली 15205 लखनऊ जं.-जबलपुर एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 15 मिनट विलम्ब से चलाई जायेगी।
  • काठगोदाम से 13 जून, 2024 को चलने वाली 15044 काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस मुरादाबाद (उत्तर रेलवे) से 75 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
Ad
To Top