पूर्वाेत्तर रेलवे के हैंडबॉल खिलाड़ियों (महिला एवं पुरुष) के निरन्तर शानदार प्रदर्शन को देखते हुये 28 से 31 जनवरी, 2024 तक सांगली, महाराष्ट्र में आयोजित 35वें फेडरेशन कप में भाग लेने वाली भारतीय रेलवे हैंडबॉल (महिला) टीम के लिये पूर्वाेत्तर रेलवे के छः खिलाड़ियों तथा भारतीय रेलवे हैंडबॉल (पुरुष) टीम के लिये पूर्वाेत्तर रेलवे के आठ खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
सांगली में आयोजित इस फेडरेशन कप में पूर्वाेत्तर रेलवे की महिला हैंडबॉल खिलाड़ी नीना, मोनिका, सृष्टि अग्रवाल, सुषमा, ज्योति एवं प्रिया तथा पूर्वाेत्तर रेलवे के पुरुष हैंडबॉल खिलाड़ी सौरभ सिंह, नवीन सिंह, भूपेन्द्र, हैप्पी, सुनील, रविन्दर पाल, नन्द किशोर एवं सुमित भारतीय रेल की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के हैंडबॉल (महिला एवं पुरुष) टीम के कोच श्री अरविन्द कुमार यादव को इस प्रतियोगिता हेतु भारतीय रेलवे हैंडबॉल (महिला) टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है, जो टीम के साथ प्रतिभाग कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करेंगे।
पूर्वाेत्तर रेलवे हैंडबॉल टीम के खिलाड़ियों का चयन फेडरेशन कप हेतु भारतीय रेल की टीम में होने पर पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के अध्यक्ष श्री श्रीश चन्द्र श्रीवास्तव, महासचिव श्री पंकज कुमार सिंह, सहायक क्रीड़ा अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।