देहरादून-:मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के टिहरी, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत तथा देहरादून जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि ,आकाशीय बिजली गिरने तेज बौछार 60 किलोमीटर से लेकर 70 किलोमीटर और उससे अधिक बढ़कर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आने की संभावना जताई है साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि इसके अलावा कहीं-कहीं
हल्की से मध्यम वर्ष भी इन जनपदों में हो सकती है मौसम विभाग ने इस दौरान ओलावृष्टि तथा बिजली गिरने से भारी नुकसान की संभावना जताई है जबकि मौसम विभाग ने पौड़ी,अल्मोड़ा, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग,चमोली, उत्तरकाशी, तथा हरिद्वार जनपदों में येलो अलर्ट भी जारी किया है कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और झोकेदार हवाएं 40 किलोमीटर से 50 किलोमीटर तक चलने की संभावना व्यक्त करते हुए कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि होने की भी संभावना जताई है मौसम विभाग ने राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गरज वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की भी संभावना जताई है मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में बदल रहे मौसम को देखते हुए बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है इस दौरान मौसम विभाग ने पिथौरागढ़ में 33.5 रानीचोरी में 25 अगस्तमुनी में 17 जखोली में 15.5 तथा ऊखीमठ में 14.5 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है। मौसम विभाग ने शाम 6:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक मौसम का तात्कालिक पूर्वानुमान जारी किया है