मुंबई महाराष्ट्र में ऑनलाइन गेम का आदी हो चुके एक छात्र को उत्तराखंड पुलिस ने मुनि की रेती क्षेत्र से सकुशल बरामद करने में सफलता पाई है उत्तराखंड पुलिस की इस कार्रवाई से जहां पीड़ित परिवार ने सराहना की वही महाराष्ट्र पुलिस ने भी उत्तराखंड पुलिस का आभार जताया।
22 दिसंबर को थाना मुनि की रेती पर उप निरीक्षक विष्णु कान्त कानवटे थाना डीबी मार्ग मुम्बई महाराष्ट्र द्वारा फोन से सूचना दी कि हमारे थाने में प्रणव जैन पुत्र संजय जैन निवासी फ्लैट न0 88 मातृ छाया ब्लीडिंग चतुर्थ फ्लोर मौलाना सौकत अली रोड ग्रान्ट रोड ईस्ट मुम्बई महाराष्ट्र उम्र 24 वर्ष की गुमशुदगी दर्ज है जिस पर लोकेशन तपोवन क्षेत्र के आसपास आ रही है मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत भुल्लर के दिशा निर्देश पर उक्त गुमशुदा की तलाश हेतु प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन कर रवाना किया गया जिस पर उक्त टीमों द्वारा तपोवन क्षेत्र के करीब 40 होटल/धर्मशाला/ होमस्टे को भौतिक रूप से चेक किया गया तथा करीब 30 सीसीटीवी कैमरा चेक किए गए काफी प्रयासों के फलस्वरुप तपोवन स्थित होटल डिवाईन लक्ष्मी मे चैक करने पर पाया कि गुमशुदा प्रणव जैन 13. दिसंबर से उक्त होटल मे ठहरा हुआ है जिस सम्बन्ध में उ0नि0 विष्णु मुम्बई पुलिस को अवगत कराया गया उक्त गुमशुदा प्रणव को तसल्ली देकर पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि वह घर से किसी को बिना बताये काफी समय पहले आ गया था तथा उसने अपने पिता जी के काफी पैसे ऑनलाइन गेम में डुबा दिये है तथा वह घर से सुसाईड करने के इरादे से आया था । थाने पर गुमशुदा प्रणव की काउसलिंग कर समझा बुझा कर सुरक्षा दी गई । रात्रि में उ0नि0 विष्णु कान्त कानवटे गुमशुदा प्रणव जैन के परिजनों के साथ थाना मुनि की रेती पर पहुंचे तथा आवश्यक कार्रवाई करने के बाद उनके पुत्र को सकुशल उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।
मुंबई पुलिस तथा प्रणव के परिजनों द्वारा प्रणव को बरामद करने के लिए उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद किया गया तथा काफी प्रशंसा की गई।