उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (हल्द्वानी) गौला में जल्द खनकेंगे बेलचे और फावड़े. गौला मजदूर उत्थान समिति की हड़ताल हुई समाप्त. प्रशासन ने सभी मांगे मानी।

हल्द्वानी-: गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के बैनर तले चल रहा आंदोलन आज तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार के समक्ष खत्म हुआ साथी खनन कारोबारी ने जल्द नदी में लौटने की बात कही है गौला के आंदोलनकारीयो की सभी मांगे पूरी होने की बात करते हुए गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने कहा हमारी 6 सूत्रीय मांगों को मान लिया है।शासन और प्रशासन के जरिए पूरी हो गई है 10 तारीख के बाद जब कंप्यूटर कांटे लगेंगे तो गौला को सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)1094 कनिष्ठ अभियंताओं को मिले नियुक्ति पत्र, ऐसे खिले युवाओं के चेहरे।।

जोशी ने कहा सरकार द्वारा में जीपीएस की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है जिसका समय में तक दिया है इसमें जियो जारी किया है। सभी मांगों पर शासन के द्वारा लिखित रूप से ले ली गई है गाड़ियों के फिटनेस संबंधी समस्या जो ठेकेदार के यहां अवैध वसूली हो रही थी उसको जितने की सरकारी रसीद है उतने में ही फिटनेस होगी। उसके लिए डीएम ने चार विभागों की एक संयुक्त टीम बनाई है जो प्राइवेट फिटनेस सेंटर पर बैठेगी। और गौला में चल रहे वाहनों की फिटनेस संबंधी समस्याओं को दूर करेगी। वाहन स्वामियों का कहना था यह हमारी सच्चाई की जीत है जिसे हमने जीता है महामंत्री जीवन कबडवाल ने सरकार और प्रशासन का धन्यवाद अदा किया।
गौला वाहन स्वामियों की बैठक में कोषाध्यक्ष रमेश चंद जोशी, इन्द्र सिंह नयाल, रमेश काण्डपाल, गणेश बिरखानी, मनोज बिष्ट, बिरेंद्र दानु, कविंद्र कोरंगा पंकज दानू भगवान धामी पूरन पाठक जीवन बोरा सुरेश चंद्र जोशी नरेंद्र सिंह राणा, उत्तम सिंह बिष्ट, नफीस चौधरी, फहीम खान, सुरजीत सिंह,विजय बिष्ट ,दिगंबर रावत, धर्मेंद्र मेहरा, सुभाष शर्मा, कमल बिष्ट ,शेखर कंडवाल ,राजू चौबे, बंशीधर भट्ट, सुरेश भट्ट ,नंदा बल्लभ जोशी, नवीन जोशी ,लक्ष्मी दत्त पांडे, लक्ष्मी दत्त जोशी ,नवीन जोशी, भास्कर भट्ट ,इंद्र लाल ,खश्टी बल्लभ, सुंदर मलवाल, नवीन दानी,बब्बू नेगी, देवेंद्र गॉड, दीपू धोनी, नवीन उनियाल, कैप्टन इंद्र सिंह पनेरी, राजेंद्र बिष्ट, राजू जोशी ,गोपाल दत्त जोशी, गणेश चौबे, गोली, मदन उपाध्याय,खीमा बलसूनी सहित सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद थे।

Ad
To Top