हल्द्वानी-: प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच इसका असर हल्द्वानी में भी देखा जा रहा है इस बार गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड दिए हैं। बीते कुछ दिनों में तापमान 40 से 42 डिग्री तक जा पहुंचा है। बिजली पानी सुचारू रखने के लिए बिजली विभाग लगातार अपने ट्रांसफार्मर को भी बचाने में जुटा हुआ है। इसके मद्देनजर टीपीनगर बिजलीघर में हाल ही में लगाये गये उच्च क्षमता वाले टांसफार्मर के लिए कूलर पंखे की व्यवस्था की गई है। बिजली विभाग के अफसरों के अनुसार ट्रांसफार्मर की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाये जा रहे हैं।