उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग(देहरादून)गौला नदी की लीज को बढ़ाए जाने की मांग को लेकर विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट मिले वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल से. लीज रिन्यूअल कराए जाने की करी मांग।।

देहरादून-: कुमाऊं मंडल की लाइफलाइन कही जाने वाली गौला नदी में खनन कार्य के लिए स्वीकृत लीज को आगे बढ़ाए जाने को लेकर लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात की एवं उन्हें पत्र सौंपकर गौला नदी की लीज को खत्म होने से पूर्व ही रिन्यूअल करने की मांग की जिस पर वन मंत्री ने दिल्ली में जाकर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से मुलाकात कर तुरंत गौला नदी की लीज को आगे बढ़ाए जाने के लिए समाधान किए जाने का भरोसा दिलाया।
गौरतलब है कि गौला नदी का खनन सत्र प्रारंभ हुए करीब 3 माह से अधिक हो गया है लेकिन खनन कारोबारियों एवं वाहन स्वामी द्वारा एक राज्य एक रॉयल्टी आंदोलन के चलते अभी तक नदी में चुगान कर प्रारंभ नहीं हो पाया है तथा 23 जनवरी को गौला नदी के खनन सत्र की लीज समाप्त हो रही है जिसको लेकर सभी लोग आंदोलनरत हैं इसको गंभीरता से लेते हुए लालकुआँ विधानसभा के विधायक डॉ० मोहन बिष्ट ने देहरादून में वन मंत्री से मुलाकात कर 23 जनवरी को समाप्त हो रही गौला की लीज की तिथि को आगे बढ़ाने हेतु निवेदन किया जिस पर श्री उनियाल ने संज्ञान लेते हुए स्वयं दिल्ली जाकर इस विषय पर केंद्रीय वन मंत्री से मुलाकात कर समाधान करने का आश्वासन दिया। उधर क्षेत्रीय विधायक श्री बिष्ट ने बताया कि वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के पास 100% सर्वे की रिपोर्ट भेज दी गई है तथा उनका प्रयास 10 वर्ष के लिए लीज बढ़ाने का किया जा रहा है लेकिन यदि इसमें किसी तरह की अड़चन आती है तो 5 माह के लिए मई तक सैद्धांतिक रूप से गौला नदी में खनन कार्य की अनुमति देने पर भी काम किया जा रहा है तथा वन मंत्री श्री उनियाल जल्द ही केंद्रीय मंत्री से मिलकर गौला नदी की लीज विस्तारीकरण का सर्वमान्य हल निकाल लिया जाएगा।

To Top