उत्तराखण्ड

(रोजगार समाचार)[सरकारी भर्ती]पत्रकारों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका. इस तरह से करें आवेदन।।

सरकारी नौकरी पाने वालों के लिए मतलब की खबर है यहां प्रसार भारती – Prasar Bharati – 07 अंशकालिक संवाददाता Part Time Correspondents पद – अंतिम तिथि : 19-जनवरी-2024 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।
संस्थान का नाम
प्रसार भारती Prasar Bharati
पद का नाम-अंशकालिक संवाददाता
अंतिम दिनांक 19 January 2024
वेबसाइट

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) दो हाथी दांत के साथ तीन वन्य जीव तस्कर एसटीएफ ने किये गिरफ्तार उधमसिंह नगर से up तक जुड़े हैं तार lll

https:// prasarbharati.gov.in/

प्रसार भारती Prasar Bharati ने 07 अंशकालिक संवाददाता पद की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। अंतिम तिथि 19-जनवरी-2024 से पूर्व आवेदन करे।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)नैनीताल की तर्ज पर अब देहरादून में होगा यह काम,DM सविन बंसल की इस पहल पर जमकर बजी तालियां।।

पद का विवरण :

पद का नाम : अंशकालिक संवाददाता

पद की संख्या : 07

वेतनमान : नियमानुसार
योग्यता : स्नातक, स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा (प्रासंगिक अनुशासन)
आयु सीमा : 24 – 45 वर्ष
कार्यस्थल : मेघालय
आवेदन शुल्क : नियमानुसार
आवेदन कैसे करें : ऑफलाइन
चयन प्रक्रिया : चयन साक्षात्कार पर आधारित होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां :
ऑफलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 29 दिसम्बर -2023
ऑफ़लाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19- जनवरी-2024

Ad
To Top