टिहरी गढ़वाल
टिहरी से एक दुखद खबर सामने आ रही है यहां लंबा गांव क्षेत्र अंतर्गत गांव पुजार गांव के समीप एक पिक अप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से इस घटना में 3 बच्चों की मौके पर ही मौत होने की खबर है जबकि इस घटना में वाहन चालक का पता नहीं चल पाया है एसबीआरओ पुलिस स्थानी पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई है अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू अभियान में परेशानी का सामना रेस्क्यू दल को करना पड़ रहा है उत्तराखंड एसडीआरएफ- टीम के साथ स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है तीन बच्चों के शव को रेस्क्यू किया गया है
मिल रही जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक सड़क हादसा टिहरी गढ़वाल जिले के प्रतापनगर ब्लाक के पुजार गांव मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन संख्या UK 07 CC 2261 रेत लेकर जा रहा था। पुजार गांव से कुछ ही दूर पहले पिकअप अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में समा गई। जिससे जहां पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए वहीं वाहन में सवार तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि ये तीनो बच्चे क्रिकेट खेलकर लौट रहे थे और रास्ते में पिकअप वाहन मिलने पर लिफ्ट लेकर उसमें चढ़ गए थे।
मृतकों की पहचान 11 वर्षीय गौरव पुत्र मनोज व्यास निवासी पुजार गांव, टिहरी, 10 वर्षीय शंकर पुत्र धर्मानन्द, निवासी पुजार गांव, टिहरी एवं 14 वर्षीय अखलेश पुत्र प्रकाश लाल, निवासी पुजार गांव, टिहरी के रूप में हुई है। थाना अध्यक्ष महिपाल सिंह रावत के अनुसार तीन बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है उन्होंने कहा कि अभी टीम शवों को निकालने में जुटी है वहीं चालक की भी खोज जारी है बताया जा रहा है कि यह पिकअप रेत लेकर जा रहा था बच्चे रास्ते में यूटिलिटी में पीछे बैठ गए कुछ दूर जाने पर वाहन अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।




