सीवर लाइन की सफाई के दौरान हुए एक हादसे में मलबा की सफाई कर रहे एक मजदूर की इस घटना में दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक मजदूर घायल हो गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने नेपाली मूल के एक मजदूर मंगल थारू पुत्र लेटन थारु निवासी शंकरपुर थाना राजापुर वदिया नेपाल उम्र 24 वर्ष हाल निवासी – गोकुल निवास पिक्चर पैलेश मसूरी देहरादून को मृत घोषित कर दिया जबकि भीम बहादुर श्रेष्ठ पुत्र दल बहादुर श्रेठ निवासी ग्राम- चैनपुर वदिया नेपाल उम्र 60 वर्ष हाल निवासी- गोकुल निवास पिक्चर पैलेश मसूरी देहरादून घटना में घायल हो गया बताया जाता है कि कैमल बैक रोड मसूरी देहरादून पर जल निगम का सीवर लाइन का कार्य चल रहा था, जिसमे मलबा गिरने से दो मजदूर ( नेपाली मूल के) उसकी चपेट में आ गए। इस सूचना पर पुलिस नें मौके पर तुरंत पहुंचकर उन्हें 108 के माध्यम से सिविल हॉस्पिटल, मसूरी भिजवाया गया, जिनमें से एक मजदूर की मृत्यु हो गयी व दूसरा घायल हो गया। देहरादून न्यूज़