उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)भारी बारिश का कहर. डीएम पहुंचे मौके पर ।।

uttarakhand city news Champawat

स्वाला क्षेत्र में वर्षा से अवरुद्ध मार्ग का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिए जल्द खोलने के निर्देश

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने भारी वर्षा से प्रभावित मार्गों के सुचारुकरण कार्यों की स्वयं स्थलीय समीक्षा कर रहे हैं। इस क्रम में आज उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-09 के स्वाला क्षेत्र पहुँचे और वहाँ वर्षा से अवरुद्ध मार्ग का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) प्रधानमंत्री ने की आपदा राहत कार्यों की गहन समीक्षा.मुख्यमंत्री ने आपदा से हुई क्षति तथा राहत एवं बचाव कार्यों की दी जानकारी ।।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अवरुद्ध मार्ग को जल्द से जल्द खोलने की कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद(पंतनगर) बीटेक के छात्र का आत्मघाती कदम, मौत ।।

जिलाधिकारी ने कहा कि मार्ग शीघ्र सुचारु कर आमजन की आवाजाही में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि कार्यों की प्रगति पर सतत निगरानी रखी जाए और सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान दिया जाए।

Ad
To Top