अल्मोड़ा

(देहरादून)मौसम अपडेट-: आज होगी बरसात. कल से फिर ठंड का बढ़ेगा प्रकोप. 17 तक जारी मौसम पूर्वानुमान. येलो अलर्ट जारी।।

देहरादून -:उत्तराखंड मौसम विभाग ने 17 जनवरी तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 14 और 15 जनवरी को यलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य के मैदानी क्षेत्रों विशेषकर उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों के कुछ भागों में घना कोहरा होने की संभावना बताई है इस दौरान इन दोनों जनपदों में कहीं-कहीं शीत दिवस की भी बात कही है मौसम विभाग ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि 17 जनवरी तक राज्य में

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) फिल्म निर्माता व पटकथा लेखक ने सीएम धामी से की मुलाकात ।।

मौसम शुष्क रहेगा लेकिन येलो अलर्ट के चलते कम तापमान और सर्द हवाएं समय पर ठंड बढ़ाएंगे साथ ही घना कोहरा होने के चलते सड़क यातायात में दिक्कत हो सकती है तथा कुछ क्षेत्र में हवाई अड्डे पर न्यूनतम सीमा से कम दृश्यता विमान लैंडिंग और टेक ऑफ को भी प्रभावित कर सकती है मौसम विभाग ने 13 जनवरी को राज्य के जनपदों में कुछ स्थानों में हल्की से बहुत हल्की वर्षा एवं बर्फबारी की संभावना के साथ 2500 मीटर बहुत से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की भी बात कही है।

To Top