उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-: (उत्तराखंड) जीआरपी और आरपीएफ ने लौटाई किसान की खुशियां. लापरवाह किसान को हो सकता था भारी नुकसान।।


यदि रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की जरा सी चूक हो जाती तो एक किसान को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ता .किसान की लापरवाही उस समय भारी पड़ी जब यात्रा के दौरान उसका बैग ट्रेन में छूट गया यात्री ने 139 पर फोन कर बताया कि वह ट्रेन संख्या 14888 बाड़मेर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा था मेरा बैग बाड़मेर ट्रेन के किसी जनरल कोच में, ट्रेन चेंज करने के कारण छूट गया है इस पर थाना जीआरपी हरिद्वार व आरपीएफ हरिद्वार की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग करते हुए बाड़मेर ट्रेन के रेलवे स्टेशन हरिद्वार पहुंचते ही ट्रेन में सघन चेकिंग अभियान चलाकर ट्रेन से एक बैग बरामद किया जिसमें 298000 रुपए व दीपक पुत्र कृष्ण पाल निवासी जलालपुर थाना शामली उत्तर प्रदेश नाम से एक आईडी कार्ड बरामद हुआ, उस व्यक्ति से संपर्क कर उसको थाना जीआरपी हरिद्वार पर बुलाएगा तो पूछताछ करने पर उस व्यक्ति द्वारा अपना नाम दीपक पुत्र कृष्णपाल निवासी जलालपुर थाना शामली उत्तर प्रदेश बताया गया व बताया कि मैं किसानी का कार्य करता हूं, वह मेरा गुड का कार्य है,आज मैं अपना गुड बेचकर रुपए लेकर वापस घर जा रहा था, तो ट्रेन बदलते समय जल्दी के कारण मेरा बैग बाड़मेर ट्रेन में छूट गया इसकी सूचना मेरे द्वारा रेलवे इंक्वायरी को दी गई, उक्त व्यक्ति अपना बैग व उसमें उसके ₹ 298000 ( दो लाख अठाणवे हजार) सुरक्षित पाकर खुश हुआ वह पुलिस के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई पुलिस टीम में अनुज सिंह थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार.
हेड कांस्टेबल अतुल चौहान- थाना जीआरपी. पृथ्वी नेगी. कॉन्स्टेबल जोगिंदर. तथा रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई कमलेश प्रसाद आरपीएफ हरिद्वार. हेड कांस्टेबल. रूपचंद वेद. ओम प्रकाश- आरपीएफ हरिद्वार आदि लोग थे। हरिद्वार न्यूज़

To Top