उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:अवैध खनन में लिप्त वाहन वन विभाग ने किया सीज,डौली रेंज की टीम की छापामारी,बिना रॉयल्टी के ले जा रहा था माल।।

हल्द्वानी-: इधर गौला नदी से समांतर खनन रॉयल्टी को लेकर पिछले 1 माह से खनन व्यवसाय से जुड़े लोग संघर्ष कर रहे हैं वही यहां बिना रॉयल्टी के उप खनिज की निकासी जोरों पर है लेकिन फिर भी वन विभाग अवैध रूप से खनन कार्य में जुड़े लोगों पर शिकंजा कसने में लगा हुआ है ताजा मामला शांतिपुरी बैरियर के पास का है जहां पर एक दस टायरा में बिना रॉयल्टी के रेता को ले जाया जा रहा था जिस पर तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज की टीम ने छापा मारकर वाहन को कब्जे में लिया प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी वैभव कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत डौली रेंज लालकुआं ने अवैध रुप से आरबीएम तस्करी कर रहा एक ट्रक को सीज कर दिया । वन क्षेत्राधिकारी डौली अनिल कुमार जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रात्रि 12.बजे लालकुआ बरेली नेशनल हाइवे में स्थित शांतिपुरी वैरियर के पास वन उपज आरबीएम का अवैध अभिवहन करने पर एक 10 टायर ट्रक हाईवा पंजीकरण नंबर UK 07 CB 5726 को पकड़ लिया । वाहन लालकुआ रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया है। प्राथमिक जाँच में यह सामने आया है कि उक्त ट्रक द्वारा बिना रॉयल्टी के लगभग 250 कुंटल आरबीएम का अभिवहन किया जा रहा था। वाहन चालक मौक़े से फ़रार हो गए। श्री जोशी ने बताया कि उक्त वाहन में अवैध रूप से ले जा रहे वन उपज के प्रकरण की विस्तृत जाँच की जा रही है, प्रारंभिक स्तर पर मोटाहल्दू क्षेत्र से वन उपज आरबीएम का अवैध अभिवहन किए जाने की पुष्टी हो रही है। प्राथमिक रुप से वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया गया है। रेंजर अनिल जोशी ने बताया की वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जा रही है। वन सम्पदा की चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी
टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी , वन दरोगा दिनेश पंत, सतेन्द्र नाथ दुबे चालक शाहिद वेग सामयिक कर्मी मनोहर जोशी, सोनू कार्की,अर्जुन भाकुनी , हरि राम, नंदा बल्लभ जोशी आदि थे।

To Top