उत्तराखण्ड

breaking–: CCF डॉ विवेक पांडे ने किया उच्च तकनीक पौधशाला का निरीक्षण, देखा प्लांटेशन

हल्द्वानी

मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डॉ विवेक पांडेय ने कहा है कि वर्षा काल से पूर्व आगामी वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी तैयारी समय से कर ली जानी चाहिए जिससे प्लांटेशन लक्ष्य को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके श्री पांडे तराई केंद्रीय वन प्रभाग के बरहनी रेंज में 2012 में 35 हेक्टेयर वन क्षेत्र में लगाये गये मिश्रित खैर शीशम गुटेल सेमल बकेन के वृक्षारोपण कार्य​ का स्थलीय निरीक्षण कर रहे थे ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) डीएम ने कहा सड़क सुरक्षा सर्वोपरी. ऐसी होगी दून में सड़क व्यवस्था।।


श्री पांडे ने कहा कि उच्च क्लोन तकनीक से लगाए गये यूकेलिप्टस के प्लांटेशन पर बराबर नजर रखने की जरूरत है उन्होंने 2019 में लगाए गए ब्लॉक 27 में यूकेलिप्टस K25 क्लोन प्लांटेशन का भी निरीक्षण किया तथा उसकी नियमित पैमाइश करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान वन संरक्षक डॉ पराग मधुकर धकाते ने बहादुर सिंह चौहान पौधशाला का निरीक्षण किया तथा वहां शीशम ,सागौन, खैर , बहेड़ा आदि की पौध तैयार किए जाने का लक्ष्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए इस नर्सरी में 45,000 क्लोन तकनीकी से पौध तैयार करने का जुलाई माह में लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
श्री धकाते ने जंगल में लगने वाली आग को बेहद गंभीरता से लेते हुए कर्मचारियों को नियमित गश्त करने के साथ वन्य जीव सुरक्षा पर भी ध्यान देने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)दूसरे प्रांत में चुप कर बैठे थे साइबर ठग.पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार ll


निरीक्षण के दौरान प्रभागीय वन अधिकारी तराई केंद्रीय​
टी आर बीजू लाल ने बताया कि बरहनी रेंज के अंतर्गत वन्यजीवों को पेयजल सुविधा मुहैया कराने के लिए चार पक्के तालाब का निर्माण किया गया है जिसमें वन्यजीवों को प्यास बुझाने के लिए पानी भरने के भी निर्देश दिए गए हैं इसके अलावा जंगल में सात बड़े कच्चे तालाब भी है जो बरसात में अपने आप ही भर जाते हैं। निरीक्षण के दौरान उप प्रभागीय वनाधिकार केंद्रीय उमेश तिवारी वन क्षेत्राधिकारी बरहनी रेंज रूप नारायण गौतम, एवम् समस्त स्टाफ मौजूद रहा,

Ad
To Top