उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सीधी भर्ती को लेकर जारी की यह विज्ञप्ति।।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission

पत्रांक/Ref. No. 372-1 गोपन /2024-25

दिनांक/Date. 14.12.2021

विज्ञप्ति/अधिसूचना।

आयोग के विज्ञापन संख्या 56/ उ०अ० से०च०आ०/2024 दिनांक 14 मार्च, 2024 में विभिन्न विभागों के विज्ञापित वाहन चालक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु दिनांक 07 जुलाई, 2024 को प्रातः 11:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक 25 अंकों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा संचालित की गई।

उक्त वाहन चालक के पदों हेतु भर्ती के अगले चरण में 75 अंकों की वाहन चालन की तकनीकी परीक्षा दिनांक 18 दिसंबर, 2024 से Institute of Driving & Traffic Research (I.D.T.R.), Jhajra, Chakrata road Dehradun में संचालित की जानी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) नव वर्ष का जश्न.चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात. यह रहेगी पुलिस व्यवस्था, हुड़दंग बर्दाश्त नहीं,पर्यटकों के लिए तैयार नैनीताल।

वाहन चालन परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को दिनांक 14.12.2024 से प्रवेश पत्र आयोग की वैबसाइट पर, प्रकाशित कर दिये गये है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के अनुसार परीक्षा तिथि को प्रातः 08:30 बजे परीक्षण स्थल पर अपने वाहन चालन परीक्षा के प्रवेश-पत्र, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा 04 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होना है।

वाहन चालन परीक्षण से पूर्व अभ्यर्थियों का परीक्षण केन्द्र पर ही वर्णाधता (Color Blindness) एवं श्रवण (Hearing) संबंधी चिकित्सकीय परीक्षण किया जायेगा। वाहन चालन परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को चिकित्सकीय परीक्षण में अर्ह होना आवश्यक होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हरिद्वार) थर्टी फर्स्ट पर नशे में हुड़दंग और गाड़ियों की रेस कर मनाया जश्न, नए साल में खुद को कालाढूंगी पुलिस की हवालात में पाया ।।

वाहन चालन परीक्षण के अंतर्गत अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के इंवेट्स Reverse eight के लिए 06 मिनट, Reverse Parking के लिए 02 मिनट, Parallel Parking के लिए 02 मिनट, Down Hill के लिए 01 मिनट, Up Hill के लिए 01 मिनट का समय दिया जायेगा। इस निर्धारित समयावधि में इवेंट्स पूर्ण न करने वाले अभ्यर्थियों को वाहन चालन परीक्षा में अनर्ह घोषित कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)नैनीताल में नववर्ष की धूम.अमेरिकन शिगवे सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर पर पुलिस की गश्त, पर्यटक के लिए सेल्फी भी बना स्कूटर.यादगार पल को सजों रहे हैं पर्यटक।।

उक्त के अतिरिक्त परीक्षण स्थल पर तात्कालिक परिस्थितियों के अनुसार अन्य माप-दण्डों के संदर्भ में आवश्यक निर्णय लिये जा सकते हैं।

अतः कृपया अभ्यर्थियों को उक्तानुसार सूचित किया जाता है कि वे अपने प्रवेश-पत्र के अनुसार वाहन चालन परीक्षा की तिथि को परीक्षण केन्द्र पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

-Sd- अनुसचिव

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग।

निकट महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, एयरपोर्ट रोड़, रायपुर, देहरादून। टोल फ्री नं.-9520991174 Near Maharana Pratap Sports College, Airport Road, Raipur, Dehradun. Toll Free No. 9520991174 Website: www.sssc.uk.gov.in, Email: chayanayog@gmail.com

Ad
To Top