उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)दूसरे प्रांत में चुप कर बैठे थे साइबर ठग.पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार ll

साइबर धोखाधड़ी कर गैर प्रान्तों में छुपे एक के बाद एक साइबर ठग आ रहे पौड़ी पुलिस की गिरफ्त में। पौड़ी पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी करने दो शातिर साइबर ठगों को राजस्थान से दबोच कर पहुंचाया सलाखों के पीछे।
पौड़ी न्यूज़
साइबर ठग ऑनलाइन गेम खिलाकर तथा छोटे-छोटे टॉस्क देकर ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम पर करते हैं साइबर ठगी।

26 अगस्त को अनुज चौहान निवासी- कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन गेम खिलाने तथा छोटे-छोटे टॉस्क दिलवाने के नाम पर वादी से 1,45,000 रुपये की धनराशि की ऑनलाइन ठगी की गयी है। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-217/24, धारा- 420/120 बी IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) इस दिन से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, बरसात हिमपात से बढ़ेगी ठंड, बदलेगा मौसम का मिजाज।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने पुलिस टीम गठित कर फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए।
जिस पर, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा काफी जद्दोजहद करते हुये तमाम कठिनाइयों एवं चुनौतियों को दरकिनार कर वहाँ की बोली भाषा सीखकर और वहीं के परिवेश में ढलकर अथक प्रयासों के फलस्वरूप गठित टीम द्वारा उक्त अभियोग संलिप्त अभियुक्त अशफाक एवं मुस्ताक को जोधपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया । टकड़े गए दोनों की पहचान अशफाक पुत्र मांगू खान, निवासी-मदेरणा कॉलोनी, दरगाह चौक, थाना-माता की थान जोधपुर राजस्थान, मुस्ताक अहमद पुत्र एजाज अहमद, निवासी-मदेरणा कॉलोनी, दरगाह चौक, थाना-माता की थान जोधपुर राजस्थान के रूप में हुई है
कोटद्वार न्यूज़

Ad
To Top
-->