देश

Breaking–: अधिकारी बताकर ग्रामीण क्षेत्र में कोटेदारों से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा

पकडे गये लोगो मे मोहम्मदी, तथा दो लखीमपुर के बताये जारहे है।

महिला कोटेदार की तहरीर पर आरोपियों पर पुलिस कर रही कार्रवाई

प्रेस कार्ड की आड़ में कर रहे थे ठगी के धंधां

पलिया कलां/चंदनचौकी लखीमपुर खीरी।


चंदन चौकी कोतवाली क्षेत्र के बेला परसुआ में अधिकारी बताकर कोटेदार से वसूली करने गए तीन ठगों को ग्रामीणों ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया।
पिछले एक हफ्ते से क्षेत्र के विभिन्न गावों और कस्बों के कोटेदारो के यहां अधिकारी बन कभी बांट पाप व कभी पूर्ति बिभाग के नाम पर लूटखसोट कर पैसा ऐंठ ठगी करने वाले गिरोह को ग्रामीणों ने पकड कर चंदन चौकी पुलिस के हवाले कर दिया।
ग्रामीण क्षेत्रों में कोटेदारों के पास पहुंचकर अपने आपको लखनऊ के अधिकारी बताकर तीन ठग कोटेदारों से लगातार ठगी करने की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। कुछ कोटेदारों द्वारा ठगी के इस धंधे की जानकारी अपने अपने पूर्ति निरीक्षकों को दी। पूर्ति निरीक्षकों ने मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए ठगों के वाहन को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद बुधवार को चंदन चौकी के बेला परसुआ में ठगी करने गए तीनों ठगों को ग्रामीणों ने धर दबोचा। ग्रामीणों ने ठगों को पुलिस के हवाले कर दिया। महिला कोटेदार की तहरीर पर आरोपियों पर कार्यवाही की जा रही है। आरोपी ठगों में एक मोहम्मदी व दो लखीमपुर के निवासी हैं।
कोरोना वायरस को लेकर जहां लोग बुरी तरह से परेशान हैं वहीं समाज विरोधी कुछ ठग इस समय का भी लाभ उठाने से नहीं चूक रहे। लखनऊ नंबर की एक कार में सवार तीन ठग ग्रामीण क्षेत्रों के कोटेदारों के दरवाजों पर जा जाकर उनसे ठगी करने में लगे हुए थे। कुछ कोटेदारों ने मामले की जानकारी अपने अपने पूर्ति निरीक्षकों को दी। पूर्ति निरीक्षक को जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए ठगों के वाहन को सोशल मीडिया पर फैला दिया। बुधवार को चंदन चौकी के बेला परसुआ में महिला कोटेदार बमन देवी के वहां ठगी करने पहुंचे ठगों को महिला ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया। तीनों ठगों को चंदन चौकी कोतवाली ले जाया गया। पुलिस की पूछताछ में ठगों ने अपने नाम नीरज अरोड़ा व श्याम किशोर मिश्रा निवासी लखीमपुर खीरी के अलावा रामकिशन निवासी मोहम्मदी का होना बताया है। महिला कोटेदार बमन देवी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ठगों के पास से कंप्यूटराइज प्रेस कार्ड भी बरामद हुए हैं। जानकारी देते हुए चंदन चौकी कोतवाल सियाराम ने बताया कि आरोपियों पर महिला कोटेदार की तहरीर के आधार पर संम्बंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Ad
To Top