Uttarkashi आपदा नियंत्रण कक्ष में मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस रावत ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर छह एंबुलेंस भेजी गई है। घायलों को भटवाड़ी सहित जिला अस्पताल में लाया जा रहा है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सकों की टीम के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी के लिए रवाना हो गए हैं।
पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू की कमान संभाले हुये हैं।
उक्त बस वाहन में दिल्ली/महाराष्ट्र/हल्द्वानी के यात्री बताये जा रहे हैं।
मौके पर रेस्क्यू अभियान का समन्वय कर रहे खंड विकास अधिकारी भटवाड़ी अमित ममगाई ने बताया कि इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को जिला अस्पताल उत्तरकाशी के लिए रेफर कर दिया गया है।
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र में रेस्क्यू अभियान को लेकर आईआरएस की कार्रवाई में जुटे अधिकारी
दुर्घटना स्थल पर रेस्क्यू अभियान पूरा हो गया है। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी और जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया जा रहा है।
Uttrakhand City News: 09 लोगों को 02 एम्बुलेंस के माध्यम CHC भटवाड़ी में लाया जा रहा हैं।
Uttrakhand City News: Bus No. Uk06PA1218
Total yatri 27 approx
21 rescued and 03 in serious condition.
Uttrakhand City News: घटना स्थल से सभी 27 यात्रियों का रेस्क्यू कार्य पूर्ण किया गया है।
गंभीर घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय भेजा गया