Uttrakhand City news.com जनपद पौड़ी- कुनाऊ गांव के पास गंगा नदी में डूबे 02 युवक, SDRF कर रही सर्चिंग।
आज दिनाँक 15 सितंबर 2024 को सुबह थाना लक्ष्मणझूला के अंर्तगत कुनाऊ गांव के पास गंगा नदी में 02 युवकों की बहने की सुचना SDRF को प्राप्त हुई।
उक्त दोनों युवक 20 बीघा के बताये जा रहे है। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया जा रहा है।
युवकों का विवरण:-
(1) ईशान बिजलवान्न 15 बर्ष
(2) दीपेश रावत 15 बर्ष