‘उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021’
अनर्ह-सूची
एतद्वारा द्वारा सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या A-1/E-1/PCS-2021/2021-22 दिनांक 10 अगस्त, 2021, अतिरिक्त विज्ञापन/शुद्धि-पत्र दिनांक 07 दिसम्बर, 2021 एवं शुद्धि पत्र दिनांक 12 जनवरी, 2022 के सापेक्ष दिनांक 23 फरवरी 2023 से 26 फरवरी, 2023 तक सम्पन्न मुख्य परीक्षा का परिणाम विज्ञप्ति संख्या 186/11/PCM(M)-21/G-1/2023-24 दिनांक 27 फरवरी 2024 द्वारा घोषित किया गया है। उक्तांकित परीक्षा के सापेक्ष साक्षात्कार हेतु औपबन्धिक रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन दिनांक 18 से 22 मार्च, 2024 तक परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में आयोजित किया गया था। उक्त अभिलेख सत्यापन एवं सन्निरीक्षा टीप के कम में मा० आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के नाम के सम्मुख उल्लिखितकारण से अनर्ह घोषित किया गया है :-
उक्तानुसार अनर्ह घोषित अभ्यर्थी दिनांक 07 जून, 2024 (शुक्रवार) तक अपना प्रत्यावेदन डाक द्वारा अथवा अन्य किसी भी माध्यम से (कार्यदिवस-सोमवार से शुक्रवार) सचिव, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार के कार्यालय में डाक अनुभाग के काउन्टर पर जमा करा सकते हैं। प्रत्यावेदन के साथ अपने दावे की पुष्टि हेतु वांछित प्रमाण-पत्र संलग्न किया जाना आवश्यक है। उक्त तिथि के पश्चात प्राप्त प्रत्यावेदनों पर मा० आयोग द्वारा कोई विचार नहीं किया जायेगा।