Uttarakhand city news उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग में समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2024 की (प्रारम्भिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति) का आयोजन दिनांक 04 मई 2025 (रविवार) को उत्तराखण्ड राज्य के 02 जनपदों, हरिद्वार नगर एवं हल्द्वानी नगर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में निम्न कार्यक्रमानुसार किया है।

उक्त परीक्षा के लिये औपबन्धिक रूप से अर्ह अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र (Admit Card) दिनांक 21 अप्रैल, 2025 से आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र (Admit Card) डाक द्वारा पृथक से प्रेषित नहीं किये जायेंगे तथा अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में अंकित महत्वपूर्ण निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।
