उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक (पी.ए.सी./आई.आर.बी.) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024
एतद्वारा सूचित किया जाता है कि उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक (पी.ए.सी./आई.आर.बी.) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 के लिए सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन संख्या-A-5/DR/S.I./E-5/2023-24 दिनांक 31 जनवरी, 2024 प्रकाशित किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक, उत्तराखण्ड के पत्र संख्या-डीजी-एक-201-2021 (3) दिनांक 03 जून, 2024 के क्रम में उक्त विज्ञापन के अनुसार सीधी भर्ती में पदों का आवंटन कर दिया गया है