उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)हवा में मॉक ड्रिल. चेयर के द्वारा लिफ्ट से ऐसे निकाले सुरक्षित यात्री।

रोपवे में तकनीकी खराबी होने से बीच रास्ते में अटकने वाली घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने प्रभावी प्रयास करने प्रारंभ कर दिए हैं यदि रास्ते में लिफ्ट रुक जाए तो उस संकट की घड़ी में पर्वती क्षेत्र में लिफ्ट में से पर्यटकों को बाहर निकल जाए इसको लेकर मॉक ड्रिल आयोजित की गई है बीते रोज जोशीमठ के औली मे गढवाल मंडल विकास निगम व आईटीवीपी प्रथम वाहिनी सुनील के सयुक्त तत्वधान में चियर लिप्ट मे माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्वेश्य भविष्य मे कभी चियर लिप्ट मे कोई तकनिकी खराबी आ जाती है तो चियर लिप्ट मे बैठे पर्यटको को कैसे सुरक्षित निकाला जाये इसको लेकर यह माॅक डिल का आयोजन किया गया।
सोमवार को औली मे लगी चियर लिप्ट को लेकर गढवाल मंडल विकास निगम व आईटीवीपी के द्वारा माॅक डिल का आयोजन किया गया, इस दौरान चियर लिप्ट मे बैठे लोगो को आईटीवीपी व गढवाल मंडल के कर्मचारीयों के द्वारा माॅक डिल के माध्यं से सुरक्षित निकाला गया।

Ad
To Top