उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) सोशल मीडिया पर आज की छुट्टी का फेक आदेश वायरल को डीएम ने लिया गभीर, आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने कें निर्देश ।।

छुट्टी का फेक आदेश वायरल करने के मामले को गंभीर मानते हुए जिला अधिकारी ने आपदा प्रबंधन के तहत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। बागेश्वर न्यूज़

जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन  अनुराधा पाल द्वारा पूर्व में जारी एक आदेश में शरारती तत्वों द्वारा छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 29 जुलाई 2024 को  कक्षा 1 से कक्षा 12 तक स्कूलों की 1 दिन की छुट्टी घोषित की जाने संबंधी आदेश प्रचारित किया जा रहा है, जबकि जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकार का कोई आदेश दिनांक 29 जुलाई 2024 के लिए जारी नहीं किया गया है। शरारती तत्वों के द्वारा पूर्व में जारी किए गए आदेश में छेड़छाड़ कर भ्रामक सूचना प्रसारित की जा रही है।
  जिलाधिकारी ने इस प्रकार के शरारती तत्वों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करने के निर्देश जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को दिए हैं।
Ad
To Top