हल्द्वानी-: Uttrakhand City news.com. आईएमडी से लगातार मौसम पूर्वानुमान जारी कर लोगों को बेहद सतर्कता बरतने की बात कही थी इस बीच बुधवार की तड़के हुई बारिश से एक बार फिर काठगोदाम क्षेत्र में बहने वाला देवखड़ी नाले
ने तांडव मचा दिया तथा देखते देखते वह उफान पर आ गया जिसका नतीजा यह रहा की अचानक आए तेज बहाव की चपेट में दो कारें देवखड़ी नाले में कुछ दूर तक पानी में बह गई । जानकारी के मुताबिक दो कारें काठगोदाम की तरफ जा रही थीं। इसी बीच एक कार में एक महिला, दूसरी कार में दो पुरुष
सवार थे। दोनों कारें तेज बहाव में फंस गई। दोनों कार पानी की तेज बहाव में बहने लगी लेकिन नाले के पास प्रशासन द्वारा हाल ही में लगाए गए बैरिकेडिंग में कार फंस गई थी, किसी तरह दोनों कारों को वहां से निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चेतावनी भी जारी की। गनीमत रही किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
इसके अलावा बुधवार को सुबह चंपावत में भी भारी बरसात के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया जिले के पाटी तहसील के मछियाड़ में सुबह हुई तेज बारिश से लगभग 4 पैदल पुलिया आदि बह गई यहां किसी भी प्रकार से जानमाल का नुकसान नहीं हुवा है। सुरक्षा के दृष्टिगत एक परिवार को सुरक्षित स्थान पर भवन में शिफ्ट किया गया है। राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचने का प्रयास कर रही है जो पैदल पुलिया बही है उसमें सेला गहरी मछियाड़, पैदल पुलिया तल्ली रौ मछियाड़, पैदल पुलिया शीला देवी मछियाड़ बह गयी है। जबकि पैदल पुलिया मड्यूला मछियाड़ क्षतिग्रस्त हो गई है घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंच गया है वहीं भारी बरसात के चलते अनेक मार्ग भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं स्वाला अमोड़ी के बीच बंद मार्ग खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है जबकि स्वाला-अमोड़ी के बीच मार्ग में लगातार पत्थर गिर रहे हैं,उससे मार्ग खोलने में समस्या आ रही है। चंपावत जनपद में हो रही लगातार बरसात के चलते जनजीवन बुरी तरह से व्यस्त है जबकि एक बार फिर 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए Uttrakhand City news.com मौसम विभाग ने 3:00 बजे तक के लिए हरिद्वार,अल्मोड़ा, नैनीताल जनपदों में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्षा के तेज दौर होने की संभावना जाहिर की है मौसम विभाग का कहना है कि इसके अलावा शेष जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की सी हल्की वर्षा तथा गरज के साथ वर्षा हो सकती है उधर मौसम विभाग ने 3 घंटे में असरोरी में 77 मिलीमीटर सबसे अधिक बरसात रिकार्ड की है जबकि यू कास्ट में 17.5 लैंसडाउन में 12.5 हाथीबकड़ कला में 10 चौबटिया रानीखेत में 08 रायवाला में 03 मुक्तेश्वर में 03 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है .lll