Uttrakhand City news.com यहां जिला प्रशासन ने शीशम के वृक्ष काटने को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है (देहरादून न्यूज़) सहस्त्र धारा रोड अवस्थित मौजा मरोठा में नगर निगम की नदी क्षेत्र की भूमि खसरा संख्या 445, 7.277 हे0, पर खड़े शीशम के हरे पेड़ों का अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कटान किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जिला प्रशासन एवं नगर निगम की टीम को संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में तहसीलदार सदर के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं नगर निगम की टीम द्वारा मौका स्थल का मुआयना किया गया मौका मुआवना करने पर पाया गया कि उक्त नदी श्रेणी की भूमि पर 36 शीशम के हरे पेड़ कटे पाए गए।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार सदर विवेक राजौरी, कानून को संजय सैनी, कर अधीक्षक नगर निगम राहुल केंथोला, आत्माराम सैनी, विनोद नवानी, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, ग्राम पंचायत सदस्य धीरज थापा, पर्यावरणविद अनिल नेगी, सहित जिला प्रशासन की टीम एवं नगर निगम के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।