उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(लालकुआं)ट्रेन में मिली अज्ञात लाश. गार्ड ने लालकुआं रेलवे स्टेशन उतारा(अभी-अभी)

लालकुआं-: नई दिल्ली से काठगोदाम आ रही उत्तराखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में अज्ञात लाश मिलने से हड़कंप मच गया, आ रही जानकारी क्या अनुसार उपरोक्त अज्ञात लाश ट्रेन के कोच में मुरादाबाद रामपुर रुद्रपुर होते हुए लालकुआं पहुंची जहां ट्रेन के गार्ड ने मेमो देकर उपरोक्त लाश को लालकुआं आरपीएफ को सुपुर्द कर दिया जहां बाद में उपरो लाश को राजकीय रेलवे पुलिस अपने साथ ले गई। समाचार लिखे जाने तक लाश की पहचान नहीं हो पाई थी।।

To Top