
रुद्रपुर- उधमसिंहनगर जिले में ड्यूटी के दौरान लापरवाही दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गई है एसपी की रिपोर्ट पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने दरोगा सहित चार सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.. जानकारी के मुताबिक एसपी काशीपुर को सूचना मिल रही थी की रात्रि में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा ड्यूटी में लापरवाही की जा रही है।
सूचना पर देर रात एसपी अभय प्रताप सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया तो थाना आईटीआई में नाइट में तैनात दरोगा और दो सिपाही नदारत पाए गए। इसके अलावा डायल 112 में तैनात दो सिपाही भी ड्यूटी से नदारत पाए गए। जब एसपी काशीपुर द्वारा सभी की लोकेशन मांगी गई तो कर्मचारियों द्वारा झूठी लोकेशन दी गई। जिसके बाद एसपी काशीपुर की रिपोर्ट पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने थाने में तैनात दरोगा , चालक , हमराह और 112 वाहन में तैनात दो सिपाही को तत्काल प्रभाव से काम में लापरवाही करने पर निलंबित कर जांच प्रारंभ कर दी है।

