उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) होली पर्व पर चल रही स्पेशल ट्रेनों में सीटें हैं खाली .करें तुरंत रिजर्वेशन ।।

पूर्वोत्तर रेलवे से संचालित होने वाली होली स्पेशल ट्रेनों में यात्री जनता की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है। विशेष गाड़ियों में 19 मार्च, 2024 को सायं बर्थ/सीट की उपलब्धता निम्नवत है।

  • छपरा से 20 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 53 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 169 बर्थ उपलब्ध है।
  • छपरा से 27 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 01 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 03 बर्थ उपलब्ध है।
  • गोरखपुर से 24 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 79, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 614, शयनयान श्रेणी में 164 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 180 सीट उपलब्ध है।
  • गोरखपुर से 31 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 36, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 454 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 136 सीट उपलब्ध है।
  • टनकपुर से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 16 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 59 बर्थ उपलब्ध है।
  • टनकपुर से 25 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 111, शयनयान श्रेणी में 69 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 05 सीट उपलब्ध है।
  • टनकपुर से 27 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 24, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 100 एवं शयनयान श्रेणी में 16 बर्थ उपलब्ध है।
  • टनकपुर से 29 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 117 एवं शयनयान श्रेणी में 177 बर्थ उपलब्ध है।
  • बनारस से 26 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05047 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 168 बर्थ उपलब्ध है।
  • गोरखपुर से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 1231 सीट उपलब्ध है।
  • गोरखपुर से 29 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 1236 सीट उपलब्ध है।
  • गोरखपुर से 20 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 256 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 445 सीट उपलब्ध है।
  • गोरखपुर से 27 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 162 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 359 सीट उपलब्ध है।
  • छपरा से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 66 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 434 सीट उपलब्ध है।
  • छपरा से 29 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 448 सीट उपलब्ध है।
  • गोमती नगर से 21 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 29, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 347, शयनयान श्रेणी में 182 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 363 सीट उपलब्ध है।
  • गोमती नगर से 23 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 15 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 282 बर्थ उपलब्ध है।
  • गोमती नगर से 25 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 364, शयनयान श्रेणी में 257 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 529 सीट उपलब्ध है।
  • गोमती नगर से 27 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 364, शयनयान श्रेणी में 255 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 530 सीट उपलब्ध है।
  • छपरा से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 361, शयनयान श्रेणी में 254 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 509 सीट उपलब्ध है।
  • छपरा से 24 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 363, शयनयान श्रेणी में 257 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 526 सीट उपलब्ध है।
  • छपरा से 26 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 27, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 360, शयनयान श्रेणी में 226 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 510 सीट उपलब्ध है।
  • छपरा से 28 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 359, शयनयान श्रेणी में 241 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 509 सीट उपलब्ध है।
  • लालकुआँ से 24 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआँ-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 40, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 273, शयनयान श्रेणी में 395 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 45 सीट उपलब्ध है।
  • लालकुआँ से 31 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआँ-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 44, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 238, शयनयान श्रेणी में 349 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 39 सीट उपलब्ध है।
  • छपरा से 21 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05193 छपरा-पनवेल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 865 बर्थ उपलब्ध है।
  • छपरा से 28 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05193 छपरा-पनवेल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 841 बर्थ उपलब्ध है।
  • छपरा से 30 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05051 छपरा-सिकंदराबाद विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 808 बर्थ उपलब्ध है।
  • गोरखपुर से 23 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05303 गोरखपुर-महबूबनगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 865 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 18 सीट उपलब्ध है।
  • बनारस से 23 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 02372 बनारस-हावड़ा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 218 एवं शयनयान श्रेणी में 207 बर्थ उपलब्ध है।
  • बनारस से 21 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 18, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 64 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 580 बर्थ उपलब्ध है।
  • बनारस से 28 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 17, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 56 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 529 बर्थ उपलब्ध है।
  • गोरखपुर से 23 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 70, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 311 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 02 सीट उपलब्ध है।
  • गोरखपुर से 30 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 27 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 218 बर्थ उपलब्ध है।
  • गोरखपुर से 23 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01104 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 07, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 34 एवं शयनयान श्रेणी में 509 बर्थ उपलब्ध है।
  • गोरखपुर से 30 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01104 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 19 एवं शयनयान श्रेणी में 459 बर्थ उपलब्ध है।
  • गोरखपुर से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 91, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 334, शयनयान श्रेणी में 459 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 160 सीट उपलब्ध है।
  • गोरखपुर से 29 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 96, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 302, शयनयान श्रेणी में 73 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 161 सीट उपलब्ध है।
  • गोमती नगर से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 07220 गोमती नगर-सिकंदराबाद विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 22, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 210, शयनयान श्रेणी में 398 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 144 सीट उपलब्ध है।
  • गोमती नगर से 26 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 07220 गोमती नगर-सिकंदराबाद विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 18, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 203, शयनयान श्रेणी में 432 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 166 सीट उपलब्ध है।
  • बनारस से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 09184 बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 90, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 201 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 181 बर्थ उपलब्ध है।
  • मऊ से 24 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 09196 मऊ-वडोदरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 17, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 72, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 347 एवं शयनयान श्रेणी में 442 बर्थ उपलब्ध है।
  • मऊ से 31 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 09196 मऊ-वडोदरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 18, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 62, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 296 एवं शयनयान श्रेणी में 242 बर्थ उपलब्ध है।
  • गोरखपुर से 20 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 09112 गोरखपुर-वडोदरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 67 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 285 बर्थ उपलब्ध है।
  • गोरखपुर से 23 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 29, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 73 एवं शयनयान श्रेणी में 723 बर्थ उपलब्ध है।
  • गोरखपुर से 30 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 79 एवं शयनयान श्रेणी में 810 बर्थ उपलब्ध है।
  • गोरखपुर से 26 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05977 गोरखपुर-डिब्रुगढ़ विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 13 एवं शयनयान श्रेणी में 594 बर्थ उपलब्ध है।
  • गोरखपुर से 02 अप्रैल, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05977 गोरखपुर-डिब्रुगढ़ विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 15, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 40 एवं शयनयान श्रेणी में 680 बर्थ उपलब्ध है।
  • गोरखपुर से 23 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 03132 गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 106 एवं शयनयान श्रेणी में 338 बर्थ उपलब्ध है।
  • गोरखपुर से 24 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 08822 गोरखपुर-राँची विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 1178 बर्थ उपलब्ध है।
  • छपरा से 26 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 08796 छपरा-दुर्ग विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 29, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 172 एवं शयनयान श्रेणी में 664 बर्थ उपलब्ध है।
  • गोरखपुर से 23 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01432 गोरखपुर-पुणे विशेष गाड़ी के शयनयान श्रेणी में 863 बर्थ उपलब्ध है।
  • गोरखपुर से 24 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 01084 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 64 एवं शयनयान श्रेणी में 865 बर्थ उपलब्ध है।
    यात्रीगण इन विशेष गाड़ियों में बर्थ/सीट आरक्षित कराकर अपनी यात्रा को सुखद एवं आरामदेह बनावें।
Ad
To Top