उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर) फिर चली कई होली स्पेशल ट्रेन.लालकुआं से राजकोट. तक चलेगी होली स्पेशल ट्रेन. इन ट्रेनों में करें रिजर्वेशन ।।

रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार पर हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05045/05046 लालकुआं-राजकोट-लालकुआं होली विषेष गाड़ी का संचलन 24 एवं 31 मार्च, 2024 दिन रविवार को लालकुआं से तथा 25 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2024 दिन सोमवार को राजकोट से 02 फेरों लिये किया जायेगा।
05045 लालकुआं-राजकोट होली विषेष गाड़ी 24 एवं 31 मार्च, 2024 दिन रविवार को लालकुआं से 13.10 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 13.38 बजे, बहेड़ी से 13.56 बजे, भोजीपुरा से 14.21 बजे, इज्जतनगर से 14.42 बजे, बरेली सिटी से 14.57 बजे, बरेली जं. से 15.09 बजे, बदायूॅू से 15.48 बजे, सोरों शुकर क्षेत्र से 16.40 बजे, कासगंज से 17.15 बजे, हाथरस सिटी से 18.10 बजे, मथुरा कैंट से 19.05 बजे, मथुरा जं. से 19.25 बजे, भरतपुर से 21.06 बजे, दौसा से 23.40 बजे, दूसरे दिन जयपुर से 00.45 बजे, फुलेरा से 01.52 बजे, नावा सिटी से 02.27 बजे, कुचामन सिटी से 02.45 बजे, मकराना से 03.00 बजे, डेगाना से 03.32 बजे, मेड़ता रोड से 04.10 बजे, गोटन से 04.30 बजे, जोधपुर से 06.25 बजे, लूनी से 07.00 बजे, समदड़ी जं. से 07.55 बजे, मोकलसर से 08.21 बजे, जालोर से 08.48 बजे, मोदरान से 09.28 बजे, मारवाड़ भीनमाल से 09.52 बजे, रानीवाड़ा से 10.20 बजे, धनेरा से 10.58 बजे, भीलड़ी से 11.35 बजे, पाटन से 12.50 बजे, महेसाना जं. से 13.42 बजे, सुरेन्द्रनगर से 16.04 बजे तथा वांकानेर जं. से 17.32 बजे छूटकर राजकोट 18.35 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 05046 राजकोट-लालकुआं होली विषेष गाड़ी 25 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2024 दिन सोमवार को राजकोट से 22.30 बजे प्रस्थान कर वांकानेर से 23.10 बजे, दूसरे दिन सुरेन्द्रनगर 00.20 बजे, महेसाना से 02.32 बजे, पाटन से 03.12 बजे, भीलड़ी से 04.35 बजे, धनेरा से 05.29 बजे, रानीवाड़ा से 06.00, मारवाड़ भीनमाल से 06.28 बजे, मोदरान से 06.53 बजे, जालोर से 07.23 बजे, मोकलसर से 08.08 बजे, समदड़ी से 08.50 बजे, लूूनी से 09.32 बजे, जोधपुर से 10.30 बजे, गोटन से 11.32 बजे, मेड़ता रोड से 12.00 बजे, डेगाना से 12.33 बजे, मकराना से 13.04 बजे, कुचामन सिटी से 13.20 बजे, नावा सिटी से 13.38 बजे, फुलेरा से 15.02 बजे, जयपुर से 15.55 बजे, दौसा से 16.46 बजे, भरतपुर से 19.07 बजे, मथुरा जं. 21.40 बजे, मथुरा कैंट से 21.55 बजे, हाथरस सिटी से 22.27 बजे, कासगंज से 23.45 बजे, तीसरे दिन सोरों शुकर क्षेत्र से 00.10 बजे, बदायूूॅ से 00.50 बजे, बरेली जं. 01.49 बजे, बरेली सिटी से 02.05 बजे, इज्जतनगर से 02.25 बजे, भोजीपुरा से 02.40 बजे, बहेड़ी से 03.07 बजे तथा किच्छा से 03.27 बजे छूटकर लालकुआं 04.05 बजे पहुॅचेगी।
इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली होली विशेष गाड़ी का संचलन दिल्ली से 24 एवं 31 मार्च, 2024 तथा बरौनी से 25 मार्च एवं 01 अप्रैल,2024 को दो फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा ।
04062 दिल्ली-बरौनी होली विशेष गाड़ी 24 एवं 31 मार्च,2024 को दिल्ली से 08.50 बजे प्रस्थान कर अलीगढ़ से 10.37 बजे, टुण्डला से 11.35 बजे, इटावा से 12.40 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 15.25 बजे, लखनऊ से 17.50 बजे, गोण्डा से 20.35 बजे, बस्ती से 21.55 बजे, गोरखपुर से 23.10 बजे, दूसरे दिन सीवान से 01.00 बजे, छपरा से 02.40 बजे तथा हाजीपुर से 04.15 बजे छूटकर बरौनी 06.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 04061 बरौनी-दिल्ली होली विशेष गाड़ी 25 मार्च एवं 01 अप्रैल,2024 को बरौनी से 08.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 09.35 बजे, छपरा से 11.50 बजे, सीवान से 12.32 बजे, गोरखपुर से 14.50 बजे, बस्ती से 15.52 बजे, गोण्डा से 17.55 बजे, लखनऊ से 20.30 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 22.25 बजे, दूसरे दिन इटावा से 00.05 बजे, टुण्डला से 01.22 बजे तथा अलीगढ़ से 02.42 बजे छूटकर दिल्ली 07.35 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 18, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04518/04517 चण्डीगढ़-गोरखपुर-चण्डीगढ़ होली विशेष गाड़ी का संचलन चण्डीगढ़ से 21 एवं 28 मार्च, 2024 तथा गोरखपुर से 22 एवं 29 मार्च,2024 को दो फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा ।
04518 चण्डीगढ़-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी 21 एवं 28 मार्च,2024 को चण्डीगढ़ से 23.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन अम्बाला कैण्ट से 00.25 बजे, सहारनपुर से 02.30 बजे, मुरादाबाद से 06.20 बजे, बरेली से 07.42 बजे, लखनऊ से 11.45 बजे, गोण्डा से 15.35 बजे तथा बस्ती से 16.53 बजे छूटकर गोरखपुर 18.20 बजे पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में 04517 गोरखपुर-चण्डीगढ़ होली विशेष गाड़ी 22 एवं 29 मार्च,2024 को गोरखपुर से 22.05 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 23.04 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.40 बजे, लखनऊ से 03.10 बजे, बरेली से 07.02 बजे, मुरादाबाद से 08.48 बजे, सहारनपुर से 12.07 बजे तथा अम्बाला कैण्ट से 13.25 बजे छूटकर चण्डीगढ़ 14.10 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।
रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 01664/01663 आनन्द विहार-सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 25 मार्च, 2024 तथा सहरसा से 27 मार्च,2024 को एक फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा ।
01664 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा होली विशेष गाड़ी 25 मार्च,2024 को आनन्द विहार टर्मिनस से 11.10 बजे प्रस्थान कर हापुड से 12.21 बजे, मुरादाबाद से 13.53 बजे,बरेली से 15.13 बजे, हरदोई से 16.59 बजे, लखनऊ से 18.40 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.15 बजे, देवरिया सदर से 01.07 बजे, सीवान से 02.20 बजे, छपरा से 03.20 बजे, हाजीपुर से 04.30 बजे, मुजफ्फरपुर से 05.35 बजे, समस्तीपुर से 06.20 बजे, दलसिगसराय से 06.40 बजे, बरौनी जं0 से 07.45 बजे, बेगूसराय से 08.06 बजे, खगड़िया से 08.42 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 09.55 बजे छूटकर सहरसा 11.20 बजे पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में 01663 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 27 मार्च,2024 को सहरसा से 09.30 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियार से 09.50 बजे, खगड़िया से 11.07 बजे, बेगूसराय से 11.52 बजे, बरौनी जं0 से 12.25 बजे, दलसिंगसराय से 13.12 बजे, समस्तीपुर से 13.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 14.50 बजे, हाजीपुर से 15.50 बजे, छपरा से 17.35 बजे, सीवान से 18.45 बजे, देवरिया सदर से 20.20 बजे, गोरखपुर से 22.25 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 06.05 बजे, हरदोई से 07.37 बजे, बरेली से 09.34 बजे, मुरादाबाद से 11.10 बजे तथा हापुड से 12.29 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 13.55 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 18, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) आज इस विभाग से एक और जारी हुई बंपर ट्रांसफर लिस्ट।।

रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 05005/05006 गोरखपुर-अमृतसर-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 20 एवं 27 मार्च, 2024 दिन बुधवार को तथा अमृतसर से 21 एवं 28 मार्च ,2024 दिन वृहस्पतिवार को दो फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा ।
05005 गोरखपुर-अमृतसर होली विशेष गाड़ी 20 एवं 27 मार्च, 2024 दिन बुधवार को गोरखपुर से 14.40 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 15.22 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, गोण्डा से 17.15 बजे, बुढ़वल से 18.22 बजे, सीतापुर से 19.55 बजे, बरेली से 23.10 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.53 बजे, सहारनपुर से 04.02 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 04.27 बजे, अम्बाला कैंट से 05.20 बजे, लुधियाना से 07.05 बजे, जलन्धर सिटी से 08.10 बजे तथा व्यास से 08.45 बजे छूटकर अमृतसर 9.30 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 05006 अमृतसर-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी 21 एवं 28 मार्च, 2024 दिन वृहस्पतिवार को अमृतसर से 12.45 बजे प्रस्थान कर व्यास से 13.17 बजे, जलन्धर सिटी से 13.58 बजे, लुधियाना से 15.05 बजे, अम्बाला कैंट से 16.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 17.38 बजे, सहारनपुर 18.20 बजे, मुरादाबाद से 21.50 बजे, बरेली से 23.14 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 02.18 बजे, बुढ़वल से 04.42 बजे, गोण्डा से 05.45 बजे, बस्ती से 07.15 बजे तथा खलीलाबाद से 07.50 बजे छूटकर गोरखपुर 08.50 बजे पहुॅचेगी।
इस गाड़ी में जी.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04010/04009 आनन्द विहार-जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 26 मार्च, 2024 तथा जोगबनी से 28 मार्च,2024 को एक फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा ।
04010 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी होली विशेष गाड़ी 26 मार्च,2024 को आनन्द विहार टर्मिनस से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गाजियाबाद से 00.25 बजे, मुरादाबाद से 03.00 बजे, चन्दौसी से 04.00 बजे, बरेली कैण्ट से 05.27 बजे, सीतापुर से 08.22 बजे, गोण्डा से 11.10 बजे, बस्ती से 12.42 बजे, गोरखपुर से 14.30 बजे, देवरिया सदर से 15.20 बजे, सीवान से 16.15 बजे, छपरा से 18.45 बजे, सोनपुर से 19.57 बजे, हाजीपुर से 20.12 बजे, शाहपुर पटोरी से 20.52 बजे, बरौनी जं0 से 22.25 बजे, बेगूसराय से 22.45 बजे, खगड़िया से 23.19 बजे, तीसरे दिन नौगछिया से 00.23 बजे, कटिहार से 02.10 बजे, पूर्णिया से 03.00 बजे, अररिया कोर्ट से 03.40 बजे तथा अररिया से 03.55 बजे छूटकर जोगबनी 05.20 बजे पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में 04009 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 28 मार्च,2024 को जोगबनी से 09.00 बजे प्रस्थान कर अररिया से 10.10 बजे, अररिया कोर्ट से 10.22 बजे, पूर्णिया से 11.20 बजे, कटिहार से 13.40 बजे, नौगछिया से 14.40 बजे, खगड़िया से 15.22 बजे, बेगूसराय से 15.52 बजे, बरौनी जं0 से 16.30 बजे, शाहपुर पटोरी से 17.12, हाजीपुर से 17.55 बजे, सोनपुर से 18.07 बजे, छपरा से 20.00 बजे, सीवान से 20.40 बजे, देवरिया सदर से 21.45 बजे, गोरखपुर से 23.20 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.28 बजे, गोण्डा से 01.45 बजे, सीतापुर से 05.05 बजे, बरेली कैण्ट से 08.10 बजे, चन्दौसी से 10.30 बजे, मुरादाबाद से 12.40 बजे तथा गाजियाबाद से 15.27 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 16.05 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 18, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 04068/04067 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली होली विशेष गाड़ी का संचलन दिल्ली से 22 से 29 मार्च, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा दरभंगा से 23 से 30 मार्च,2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को तीन फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा ।
04068 दिल्ली-दरभंगा होली विशेष गाड़ी दिल्ली से 19.30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 22.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.03 बजे, लखनऊ से 03.40 बजे, गोरखपुर से 08.40 बजे, नरकटियागंज से 11.55 बजे, रक्सौल से 12.50 बजे, बैरगनिया से 13.42 बजे, सीतामढ़ी से 14.35 बजे तथा जनकपुर रोड से 15.12 बजे छूटकर दरभंगा 16.30 बजे पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में 04067 दरभंगा-दिल्ली होली विशेष गाड़ी दरभंगा से 18.00 बजे प्रस्थान कर जनकपुर रोड से 18.42 बजे, सीतामढ़ी से 19.00 बजे, बैरगनिया से 19.30 बजे, रक्सौल से 20.40 बजे, नरकटियागंज से 21.55 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.45 बजे, लखनऊ से 08.30 बजे, बरेली से 12.02 बजे तथा मुरादाबाद से 13.35 बजे छूटकर दिल्ली 16.40 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 18, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 04004/04003 नई दिल्ली-सीतामढ़ी-नई दिल्ली होली विशेष गाड़ी का संचलन नई दिल्ली एवं सीतामढ़ी से 22 से 29 मार्च, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तीन फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा ।
04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी होली विशेष गाड़ी 22 से 29 मार्च,2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 00.10 प्रस्थान कर मुरादाबाद से 03.25 बजे, बरेली से 05.02 बजे, शाहजहाँपुर से 06.20 बजे, सीतापुर से 08.40 बजे, गोण्डा से 11.40 बजे, बस्ती से 13.02 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, नरकटियागंज से 19.25 बजे, रक्सौल से 20.20 बजे तथा बैरगनिया से 21.12 बजे छूटकर सीतामढ़ी 22.00 बजे पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली होली विशेष गाड़ी 22 से 29 मार्च,2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सीतामढ़ी से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बैरगनिया से 00.10 बजे, रक्सौल से 01.35 बजे, नरकटियागंज से 02.25 बजे, गोरखपुर से 07.10 बजे, बस्ती से 08.45 बजे, गोण्डा से 11.50 बजे, सीतापुर से 16.40 बजे, शाहजहाँपुर से 19.02 बजे, बरेली से 20.05 बजे तथा मुरादाबाद से 22.00 बजे छूटकर तीसरे दिन नई दिल्ली 01.30 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 18, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)इस विभाग में हो गए बंपर तबादले ।।।

: रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार पर हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हेतु 05051/05052 छपरा-सिकन्दराबाद-छपरा होली विषेष गाड़ी का संचलन 30 मार्च, 2024 दिन शनिवार को छपरा से तथा 01 अप्रैल, 2024 दिन सोमवार को सिकन्दराबाद से 01 फेरे के लिये किया जायेगा।
05051 छपरा-सिकन्दराबाद होली विषेष गाड़ी 30 मार्च, 2024 दिन शनिवार को छपरा से 03.50 बजे प्रस्थान कर सीवान से 04.45 बजे, थावे से 05.25 बजे, तमकुही रोड से 06.02 बजे, पडरौना से 06.37 बजे, कप्तानगंज से 07.25 बजे, गोरखपुर से 08.30 बजे, खलीलाबाद से 09.10 बजे, बस्ती से 09.39 बजे, गोण्डा से 11.05 बजे, ऐषबाग से 13.43 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 15.10 बजे, ऊरई से 16.42 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 18.53 बजे, भोपाल से 23.15 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.55 बजे, नागपुर से 06.45 बजे, बल्हारषाह से 10.05 बजे, सिरपुर कागजनगर से 10.57 बजे, बेल्लमपल्ली से 11.32 बजे, रामगुंडम् से 12.01 बजे तथा काजीपेट से 13.27 बजे छूटकर सिकन्दराबाद 16.35 बजे पहुॅेचेगी।
वापसी यात्रा में 05052 सिकन्दराबाद-छपरा होली विषेष गाड़ी 01 अप्रैल, 2024 दिन सोमवार को सिकन्दराबाद से 21.00 बजे प्रस्थान कर काजीपेट से 23.00 बजे, दूसरे दिन रामगुंडम् से 00.32 बजे, बेल्लमपल्ली से 01.07 बजे, सिरपुर कागजनगर से 01.32 बजे, बल्हारषाह से 03.20 बजे, नागपुर से 06.35 बजे, इटारसी से 12.00 बजे, भोपाल से 13.50 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. 21.20 बजे, ऊरई से 22.22 बजे, तीसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 01.30 बजे, ऐषबाग से 02.50 बजे, गोण्डा से 05.45 बजे, बस्ती से 07.20 बजे, खलीलाबाद से 07.52 बजे, गोरखपुर से 09.05 बजे, कप्तानगंज से 10.10 बजे, पडरौना से 10.47 बजे, तमकुही रोड से 11.20 बजे, थावे से 12.10 बजे तथा सीवान से 13.10 बजे छूटकर छपरा 14.20 बजे पहुॅचेगी।
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल. एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 14 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

: रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार पर हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हेतु 05303/05304 गोरखपुर-महबूबनगर-गोरखपुर होली विषेष गाड़ी का संचलन 23 मार्च, 2024 दिन शनिवार को गोरखपुर से तथा 25 मार्च, 2024 दिन सोमवार को महबूबनगर से 01 फेरे के लिये किया जायेगा।
फलस्वरूप 05303 गोरखपुर-महबूबनगर होली विशेष गाड़ी 23 मार्च, 2024 दिन शनिवार को गोरखपुर से 08.30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 09.10 बजे, बस्ती से 09.39 बजे, गोण्डा से 11.05 बजे, ऐशबाग से 13.35 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 15.10 बजे, उरई से 16.42 बजे, वीरंागना लक्ष्मीबाई जं. से 18.53 बजे, भोपाल से 23.15 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.50 बजे, नागपुर से 06.45 बजे, बल्हारशाह से 10.05 बजे, सिरपुर कागजनगर से 10.57 बजे, बेल्लमपल्ली से 11.32 बजे, रामगुंडम से 12.01 बजे, काजीपेट से 13.27 बजे, मलकाजगिरी से 15.36 बजे, काचीगुडा से 16.30 बजे, शादनगर से 17.21 बजे तथा जदचर्ला से 18.01 बजे छूटकर महबूबनगर19.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 05304 महबूबनगर-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी 25 मार्च, 2024 दिन सोमवार को महबूबनगर से 18.00 बजे प्रस्थान कर जदचर्ला से 18.21 बजे, शादनगर से 18.53 बजे, काचीगुडा से 20.25 बजे, मलकाजगिरी से 20.46 बजे, काजीपेट से 23.00 बजे, दूसरे दिन रामगुंडम से 00.32 बजे, बेल्लमपल्ली से 01.07 बजे, सिरपुर कागजनगर से 01.32 बजे, बल्हारशाह से 03.20 बजे, नागपुर से 06.35 बजे, इटारसी से 12.05 बजे, भोपाल से 13.50 बजे, वीरंागना लक्ष्मीबाई जं. से 21.20 बजे, उरई से 22.22 बजे, तीसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 01.30 बजे, ऐशबाग से 02.50 बजे, गोण्डा से 05.45 बजे, बस्ती से 07.20 बजे तथा खलीलाबाद से 07.52 बजे छूटकर गोरखपुर09.00 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल. एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 14 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

                                                             : 

रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता के सुविधा हेतु 05012/05011 गोमतीनगर-छपरा-गोमतीनगर होली विशेष गाड़ी का संचलन गोमतीनगर से 21, 23, 25 एवं 27 मार्च, 2024 को तथा छपरा से 22, 24, 26 एवं 28 मार्च, 2024 को 04 फेरों के लिये किया जायेगा।
05012 गोमतीनगर-छपरा होली विशेष गाड़ी 21, 23, 25 एवं 27 मार्च, 2024 को गोमतीनगर से 14.00 बजे प्रस्थान कर बाराबंकी से 14.30 बजे, बुढ़वल से 14.55 बजे, करनैलगंज से 15.17 बजे, गोण्डा से 15.55 बजे, मनकापुर से 16.19 बजे, बस्ती से 17.17 बजे, खलीलाबाद से 17.47 बजे, गोरखपुर से 18.30 बजे, पिपराईच से 19.12 बजे, कप्तानगंज से 19.34 बजे, रामकोला से 19.55 बजे, पड़रौना से 20.12 बजे, तमकुही रोड से 20.44 बजे, थावे से 21.50 बजे, दिघवा दुबौली से 22.37 बजे, मसरख से 23.07 बजे तथा छपरा कचहरी से 23.52 बजे छूटकर दूसरे दिन छपरा 00.05 बजे पहुॅचेगी।
05011 छपरा-गोमतीनगर होली विशेष गाड़ी 22, 24, 26 एवं 28 मार्च, 2024 को छपरा से 05.45 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 06.00 बजे, मसरख से 06.42 बजे, दिघवा दुबौली से 07.02 बजे, थावे से 08.05 बजे, तमकुही रोड से 08.47 बजे, पड़रौना से 09.17 बजे, रामकोला से 09.47 बजे, कप्तानगंज से 10.12 बजे, पिपराईच से 10.35 बजे, गोरखपुर से 11.20 बजे, खलीलाबाद से 12.02 बजे, बस्ती से 12.27 बजे, मनकापुर से 13.30 बजे, गोण्डा से 14.00 बजे, करनैलगंज से 14.35 बजे, बुढ़वल से 14.57 बजे, तथा बाराबंकी से 15.27 बजे छूटकर गोमतीनगर 16.00 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में जी.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) यहां हो गए इस विभाग में बड़े स्तर पर तबादले।।।

जनसम्पर्क रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05978/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिबू्रगढ़ होली विशेष गाड़ी का संचलन डिबू्रगढ़ से 21 एवं 28 मार्च, 2027 दिन वृहस्पतिवार तथा गोरखपुर से 26 मार्च एवं 02 अप्रैल, 2024 दिन मंगलवार को 02 फेरों के लिये किया जायेगा।
05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी 21 एवं 28 मार्च, 2024 दिन वृहस्पतिवार को डिबू्रगढ़ से 19.25 बजे प्रस्थान कर न्यू तिनसुकिया से 20.20 बजे, सिमालुगुड़ी से 21.52 बजे, मरियानी से 22.45 बजे, फुरकेटिंग से 23.45 बजे, दूसरे दिन दीमापुर से 01.10 बजे, दीफू से 01.47 बजे, लमडिंग से 02.43 बजे, होजई से 03.35 बजे, जागीरोड से 04.43 बजे, गुवाहाटी से 06.20 बजे, गोलपारा टाउन से 08.58 बजे, न्यू बोगाई गांव से 10.25 बजे, कोकराझार से 10.54 बजे, न्यू कूचबिहार से 12.15 बजे, माथाभंगा से 12.42 बजे, जलपाईगुड़ी रोड से 13.42 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 15.00 बजे, किशनगंज से 16.07 बजे, बरसोई से 17.12 बजे, कटिहार से 18.50 बजे, नवगछिया से 19.42 बजे, खगड़िया से 20.32 बजे, बेगूसराय से 21.02 बजे, बरौनी से 21.40 बजे, समस्तीपुर से 22.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 23.45 बजे, तीसरे दिन हाजीपुर से 00.45 बजे, छपरा से 02.30 बजे, सीवान से 03.30 बजे तथा देवरिया सदर से 04.45 छूटकर गोरखपुर 06.25 बजे पहुंचेगी।
05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ होली विशेष गाड़ी 26 मार्च एवं 02 अप्रैल, 2024 दिन मंगलवार को गोरखपुर से 10.45 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 11.45 बजे, सीवान से 13.05 बजे, छपरा से 14.30 बजे, हाजीपुर से 17.05 बजे, मुजफ्फरपुर से 18.05 बजे, समस्तीपुर से 19.05 बजे, बरौनी से 20.25 बजे, बेगूसराय से 20.50 बजे, खगड़िया से 21.40 बजे, नवगछिया से 22.52 बजे, दूसरे दिन कटिहार से 01.05 बजे, बरसोई से 01.42 बजे, किशनगंज से 02.27 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 04.25 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी रोड से 05.22 बजे, माथाभंगा से 06.17 बजे, न्यू कूचबिहार से 06.55 बजे, कोकराझार से 08.22 बजे, न्यू बोगाईगांव से 09.20 बजे, गोलपारा टाउन से 10.05 बजे, गुवाहाटी से 14.10 बजे, जागीरोड से 15.12 बजे, होजई से 16.27 बजे, लमडिंग से 17.30 बजे, दीफू से 18.07 बजे, दीमापुर से 18.47 बजे, फरकटिंग से 20.37 बजे, मरियानी से 21.25 बजे, सिमालगुड़ी से 22.17 बजे तथा तीसरे दिन न्यू तिनसुकिया से 00.00 बजे छूटकर डिबू्रगढ़ 01.10 बजे पहुॅचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 15 तथा जी.एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

इसके अलावा होली त्यौहार में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05777/05778 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 23 एवं 30 मार्च, 2027 दिन शनिवार तथा न्यू जलपाईगुड़ी से 25 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2024 दिन सोमवार को 02 फेरों के लिये किया जायेगा।
05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी होली विशेष गाड़ी 23 एवं 30 मार्च, 2027 दिन शनिवार को गोरखपुर से 10.45 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 11.45 बजे, सीवान से 13.05 बजे, छपरा से 14.30 बजे, हाजीपुर से 17.05 बजे, मुजफ्फरपुर से 18.05 बजे, समस्तीपुर से 19.05 बजे, बरौनी से 20.25 बजे, बेगूसराय से 20.50 बजे, खगड़िया से 21.40 बजे, नवगछिया से 22.52 बजे, दूसरे दिन कटिहार से 01.05 बजे, बरसोई से 01.42 बजे तथा किशनगंज से 02.27 बजे छूटकर न्यू जलपाईगुड़ी 05.00 बजे पहुॅचेगी।
05778 न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी 25 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2024 दिन सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 15.00 बजे, किशनगंज से 16.07 बजे, बरसोई से 17.12 बजे, कटिहार से 18.50 बजे, नवगछिया से 19.42 बजे, खगड़िया से 20.32 बजे, बेगूसराय से 21.02 बजे, बरौनी से 21.40 बजे, समस्तीपुर से 22.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 23.45 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 00.45 बजे, छपरा से 02.30 बजे, सीवान से 03.30 बजे तथा देवरिया सदर से 04.45 छूटकर गोरखपुर 06.25 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 15 तथा जी.एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 09183/09184 मुम्बई सेन्ट्रल-बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल वातानुकूलित होली विशेष गाड़ी का संचलन मुम्बई सेन्ट्रल से 20 मार्च, 2024 दिन बुधवार को तथा बनारस से 22 मार्च, 2024 दिन शुक्रवार को 01 फेेरे के लिये किया जायेगा।
09183 मुम्बई सेण्ट्रल-बनारस वातानुकूलित होली विशेष गाड़ी 20 मार्च, 2024 बुधवार को मुम्बई सेण्ट्रल से 22.50 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 23.28 बजे, दूसरे दिन पालघर से 00.20 बजे, वापी से 01.05 बजे, बलसाड से 01.27 बजे, सूरत से 03.29 बजे, वड़ोदरा से 05.15 बजे, रतलाम से 08.50 बजे, कोटा से 12.20 बजे, सवाई माधोपुर से 13.40 बजे, गंगापुर सिटी से 14.33 बजे, भरतपुर से 16.42 बजे, अछनेरा से 17.05 बजे, आगरा फोर्ट से 17.50 बजे, टुण्डला से 19.25 बजे, शिकोहाबाद से 20.17 बजे, मैनपुरी से 21.07 बजे, भोगाँव से 21.27 बजे, फर्रूखाबाद से 23.15 बजे, तीसरे दिन कन्नौज से 00.15 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 02.25 बजे, लखनऊ से 04.25 बजे, राय बरेली जं0 से 05.55 बजे, अमेठी से 06.52 बजे, मां वेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ से 07.35 बजे, जंघई से 08.32 बजे तथा भदोही से 09.02 बजे छूटकर बनारस 10.30 बजे पहुंचेगी।
09184 बनारस-मुम्बई सेण्ट्रल वातानुकूलित होली विशेष गाड़ी 22 मार्च, 2024 शुक्रवार को बनारस से 14.30 बजे प्रस्थान कर भदोही से 15.17 बजे, जंघई से 15.44 बजे, मां वेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ से 17.15 बजे, अमेठी से 17.48 बजे, राय बरेली से 18.45 बजे, लखनऊ से 21.25 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 22.20 बजे, दूसरे दिन कन्नौज से 01.00 बजे, फर्रूखाबाद से 03.00 बजे, भोगाँव से 03.50 बजे, मैनपुरी से 04.12 बजे, शिकोहाबाद से 05.12 बजे, टुण्डला से 06.52 बजे, आगरा फोर्ट से 07.40 बजे, अछनेरा से 09.00 बजे, भरतपुर से 10.02 बजे, गंगापुर सिटी से 11.30 बजे, सवाई माधोपुर से 12.20 बजे, कोटा से 13.50 बजे, रतलाम से 17.55 बजे, वड़ोदरा से 21.54 बजे, सूरत से 23.54 बजे, तीसरे दिन बलसाड से 01.08 बजे, वापी से 01.30 बजे पालघर से 02.59 बजे तथा बोरीवली से 03.41 बजे छूटकर मुम्बई सेण्ट्रल 04.20 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के

To Top