उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा की नई अपडेट की जारी।।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार – 249404

संख्याः 39/78/03/डी०आर० (व्यवस्था०)/सेवा-1/2022-2023

दिनांकः 14 मई, 2024

विस्तृत विज्ञप्ति व्यवस्थाधिकारी (राज्य सम्पत्ति विभाग) परीक्षा-2023

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि व्यवस्थाधिकारी (राज्य सम्पत्ति विभाग) परीक्षा-2023 के अंतर्गत राज्य सम्पत्ति विभाग में व्यवस्थाधिकारी के 07 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्याः A-1/DR/(M.O)/S-1/2023, दिनांक 29 अगस्त, 2023 के सापेक्ष दिनांक 03 मार्च, 2024 को आयोजित स्क्रीनिंग परीक्षा का परीक्षा परिणाम, विज्ञप्ति संख्या-47/07/व्य० (रा.स.वि.) / गोपन 04/2024-25, दिनांक 13 मई, 2024 द्वारा घोषित किया गया है। उक्त परीक्षा परिणाम के क्रम में अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन दिनांक 22 मई, 2024 को परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में किया जाना निर्धारित है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) शीतकालीन चारधाम यात्रा डीजीपी ने पांच जनपदों के एसएसपी को जारी किये यह निर्देश।।
  1. उक्त परीक्षा के सापेक्ष अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन, अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में किये गये दावों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र के स्वहस्ताक्षरित प्रिंटआउट व चैकलिस्ट के साथ
  2. अनिवार्य शैक्षिक अर्हता, अधिमानी अर्हता, आरक्षण आदि से संबंधित समस्त प्रमाण-पत्रों / अभिलेखों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रतियों का मूल अभिलेखों से सत्यापन उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग सन्निरीक्षा मार्गदर्शिका 2022 एवं मा० आयोग द्वारा लिये गये निर्णयों के आलोक में आयोग कार्यालय में निर्धारित तिथि को किया जायेगा। निर्धारित तिथि (22 मई, 2024) को अभिलेख सत्यापन न कराने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी दशा में अभिलेख सत्यापन हेतु पुनः अवसर नहीं दिया जायेगा।
  3. अभिलेख सत्यापन (Document Verification) अनुक्रमांकवार निम्न कार्यक्रमानुसार
यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) यात्रीगण कृपया ध्यान दें. काठगोदाम, लालकुआं,देहरादून से चलने वाली इन ट्रेनों के बढ़ाएं गये कोच।।
Ad
To Top